कंबल वितरण समारोह में उमड़ी भीड़

भगवानपुर/मंसूरचक : आज नोटबंदी समाप्त हुए मात्र चार दिन हुए हैं. प्रधानमंत्री ने किसानों, गरीबों, दलित, पिछड़े, शोषित महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का घोषणा कर दी. जहां मध्यमवर्गीय, निम्न मध्यमवर्गीय के बारह लाख के आवास ॠण ब्याज पर तीन प्रतिशत और नौ लाख के आवास ॠण पर चार प्रतिशत की छूट दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 7:06 AM

भगवानपुर/मंसूरचक : आज नोटबंदी समाप्त हुए मात्र चार दिन हुए हैं. प्रधानमंत्री ने किसानों, गरीबों, दलित, पिछड़े, शोषित महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का घोषणा कर दी. जहां मध्यमवर्गीय, निम्न मध्यमवर्गीय के बारह लाख के आवास ॠण ब्याज पर तीन प्रतिशत और नौ लाख के आवास ॠण पर चार प्रतिशत की छूट दी गयी है.

वहीं पर आवास मरम्मत या विस्तार के लिए भी दो लाख का ॠण एवं ब्याज में दो प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है. गर्भवती महिलाओं के लिए जहां 6000 रुपये का प्रावधान किया गया है वहीं सीनियर सिटीजन के साढ़े सात लाख रुपये दस साल के लिए जमा करने पर 5000 महीना देने का प्रावधान किया गया है. उपर्युक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ द्वारा दिये गये कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने मंसूरचक और भगवानपुर में कही.

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों में विश्वास करती है . भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह गोविंदपुर 2 पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना ने कहा कि भाजपा की सोच समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास है. इसलिए भाजपा के हर कार्यक्रम का केंद्र विंदु समाज का अंतिम व्यक्ति होता है. मंसूरचक में कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेशवर प्रसाद ने की. जबकि भगवानपुर में भगवानपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह ने किया. इस मौके पर भगवानपुर में आयोजित कार्यक्रम में रामजीवन राय, निरंजन कुमार, मो रब्बान, अमित कुमार ,मंसूरचक के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर आिद लोग उपस्थित थे.

सरपंच सुधीर चौधरी, उप मुखिया रेखा देवी, रमेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version