शराबबंदी से लोगों के चेहरे पर आयी मुस्कान
बुधवार को कार्यशाला में भाग लेते सांसद व जदयू के प्रतिनिधि. जदयू की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कार्यशाला में पहुंचे नालंदा के सांसद व अन्य जदयू के नेता बेगूसराय : शराबबंदी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. शराब के चलते जिन लोगों का परिवार बरबाद […]
बुधवार को कार्यशाला में भाग लेते सांसद व जदयू के प्रतिनिधि.
जदयू की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
कार्यशाला में पहुंचे नालंदा के सांसद व अन्य जदयू के नेता
बेगूसराय : शराबबंदी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. शराब के चलते जिन लोगों का परिवार बरबाद हो रहा था. उनके परिवार में आज खुशहाली है. इसकी सराहना बिहार ही नहीं संपूर्ण देश में हो रहा है. उक्त बातें शहर के बाघा सामुदायिक भवन में शराबबंदी जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सह चेतना सभा का उद्घाटन करते हुए नालंदा के सांसद सह मानव शृंखला के प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने कहीं. इस अवसर पर सांसद श्री कुमार ने कहा कि चेतना सभा और मानव शृंखला ऐतिहासिक होगा. इसके लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को लगना चाहिए.
शराबबंदी जागरूकता अभियान का दूसरा चरण 21 जनवरी 2017 को नशामुक्ति अभियान के साथ जन समर्थन का मीटर होगी. इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव, शहर में जागरूकता अभियान चलायें. यह अभियान देश-दुनिया में एक नया संदेश देना वाला है. और इस मानव शृंखला को हम सभी साथी महोत्सव के रूप में मनायें. जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर मुख्यमंत्री ने राज्य में सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रखी है. बिहार में लागू शराबबंदी का सकारात्मक प्रभाव सामाजिक सौहार्द पर पड़ा है. गांव और शहरों में शांति एवं सद्भाव का माहौल स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय से गांव की सूरत बदल रही है. इस मौके पर स्वागत भाषण जदयू बीहट नगर पर्षद के अध्यक्ष अरुण कुमार गांधी ने किया. मौके पर पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, पूर्व मेयर संजय कुमार, जदयू नेत्री रीना चौधरी, नरेंद्र सिंह धनकू, चंद्रशेखर वर्मा, उपेंद्र पासवान, भोलाकांत झा, एहतेशामुल हक अंसारी, अरुण कुमार महतो, मुकेश राय, शंभु पासवान, राजेश कुमार उपस्थित थे. इससे पूर्व सांसद समेत जदयू के नेता मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सूजा में चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर सांसद श्री कुमार ने जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय समेत अन्य नेताओं के साथ मंत्रणा की. संचालन जदयू अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष रामविनय सिंह ने किया.
सिसवा गांव में शौचालय निर्माण का लिया जायजा