मानव शृंखला निर्माण के लिए उत्सवी माहौल बनाएं
प्रतिभागियों को क्रमबद्ध तरीके से शृंखला में करें खड़ा बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने मद्य निषेध अभियान के तहत 21 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला बनाने के लिए जिले में उत्सवी वातावरण निर्माण करने का निर्देश दिया है. वे आज बीएमपी-08 के मंजू सेमिनार हॉल में आयोजित बैठक में सभी एसडीओ, एसडीपीओ,बीडीओ, सीओ, […]
प्रतिभागियों को क्रमबद्ध तरीके से शृंखला में करें खड़ा
बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने मद्य निषेध अभियान के तहत 21 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला बनाने के लिए जिले में उत्सवी वातावरण निर्माण करने का निर्देश दिया है. वे आज बीएमपी-08 के मंजू सेमिनार हॉल में आयोजित बैठक में सभी एसडीओ, एसडीपीओ,बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, मनरेगा पीओ, बीइओ, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे. डीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय कर शृंखला में भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलायें. ताकि आम जनता स्व प्रेरित होकर शृंखला में भाग लें.
मानव शृंखला का विवरण : डीएम ने कहा कि 21 जनवरी को पूरे राज्य में मद्य निषेध अभियान के तहत मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है. इसमें दो करोड़ से अधिक जनसमूह की भागीदारी रहेगी. इसके दो भाग हैं. मुख्य मानव शृंखला बिहार के सभी जिलों से संपर्क के साथ 2794 किलोमीटर मार्ग पर एवं जिलों के अंदर स्थापित मानव शृंखला. डीएम ने कहा कि बेगूसराय जिला में मुख्य मानव शृंखला का निर्माण राजमार्ग पर सिमरिया पुल से बेगूसराय-खगड़िया सीमा तक एवं जीरोमाइल से बेगूसराय-समस्तीपुर जिले की सीमा तक किया जाना है.
रेलवे ट्रैक पर नहीं होना है खड़ा : डीएम ने कहा कि शृंखला में रेलवे ट्रैक के बीच खड़ा नहीं होना है. श्रृंखला को बैरियर तक ले जाना है. फिर ट्रैक की दूसरी ओर तुरंत बाद शुरू कर देना है. पुलिस अधीक्षक रंजीत मिश्रा ने मानव शृंखला निर्माण के लिए सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को संयुक्त रूप से नागरिकों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस बैठक में सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त आदि उपस्थित थे.
मानव शृंखला को सफल बनाया जायेगा : साहेबपुरकमाल. मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण में चलाये जानेवाले अभियान और 21 जनवरी को मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर पंचायत लोक शिक्षा समिति रघुनाथपुर करारी की एक बैठक मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में हुई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया उषा कुमारी ने की. इस अवसर पर मुखिया ने नशामुक्त पंचायत बनाने में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने और नशामुक्ति अभियान के तहत द्वितीय चरण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का फैसला लिया गया. बैठक में वरीय प्रेरक मणिमाला कुमारी के अलावा आशा बहू, जीविका सदस्य,आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक ,वार्ड सदस्य आदि शामिल थे.