कोइलवर पुल पर वाहन से कुचल कर युवक की मौत
कोइलवर. कोइलवर पुल के अंदर एक अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया. जिससे इलाज के दौरान कोइलवर स्वास्थ्य केंद्र पर हो गयी. चिंताजनक हालत में पुलिस उसे लेकर कोइलवर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. हादसे के कारण कोइलवर पुल में काफी देर तक अफरातफरी का […]
कोइलवर. कोइलवर पुल के अंदर एक अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया. जिससे इलाज के दौरान कोइलवर स्वास्थ्य केंद्र पर हो गयी. चिंताजनक हालत में पुलिस उसे लेकर कोइलवर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. हादसे के कारण कोइलवर पुल में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात कोइलवर पुल की छोटी लेन में अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जख्मी युवक को पीएचसी, कोइलवर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
सूत्रों की मानें, तो युवक शराब के नशे में पुल के पूर्वी छोर से होते हुए सड़क मार्ग से कोइलवर की ओर आ रहा था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बतायी है, जो उजला रंग का शर्ट व ब्लू जैकेट पहना था. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया है.