बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत नगर इंस्पेक्टर अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक निजी स्कूल के शिक्षक वाटर बोतल में शराब डाल कर बेच रहा है. सूचना पर पुलिस द्वारा टीम बना कर दो युवकों को कचहरी चौक से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के बाजितपुर नयाटोला निवासी रामसागर सिंह के पुत्र ज्योति शंकर सिंह और गोपालगंज जिले
के कटिया पकठौली निवासी जनक राय के पुत्र सुनील कुमार राय के रूप में की गयी.श्री साबरी ने बताया कि पुलिस को भनक ना लगे इसलिए ज्योति शंकर सिंह के द्वारा कई महीने से वाटर बोतल में शराब डाल कर बेचने का काम किया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपित के पास से 180 एमएल शराब की बोतल और प्लास्टिक के वाटर बोतल में भरा हुआ शराब बरामद किया गया.