कब रुकेंगी महत्वपूर्ण ट्रेनें अनदेखी . वर्षों से उपेक्षित रहा है बेगूसराय स्टेशन
बेगूसराय : राजस्व में अव्वल रहने वाला बेगूसराय स्टेशन वर्षों से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. नतीजा है कि इस स्टेशन के विकास के इंतजार में लोगों की आंखें पथरा गयी लेकिन आज तक लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. इस स्टेशन की सूरत बदले और यह व्यवस्था संपन्न स्टेशन के रूप में […]
बेगूसराय : राजस्व में अव्वल रहने वाला बेगूसराय स्टेशन वर्षों से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. नतीजा है कि इस स्टेशन के विकास के इंतजार में लोगों की आंखें पथरा गयी लेकिन आज तक लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. इस स्टेशन की सूरत बदले और यह व्यवस्था संपन्न स्टेशन के रूप में शुमार हो इसके लिए लगातार विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवाज बुलंद किया जाता रहा है लेकिन विभाग की उदासीनता से बेगूसराय स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की बात को दूर आज तक इस स्टेशन पर महत्वपूर्ण गाडि़यों का ठहराव नहीं हो पाया है.
नहीं बदली स्टेशन की सूरत:बेगूसराय एक अनुमंडल से बेगूसराय जिला बना,नगर पालिका से नगर पर्षद बना,अब नगर पर्षद से बेगूसराय नगर निगम बन गया है . बेगूसराय शहर का फैलाव जीरोमाइल से बहदरपुर तक करीब-करीब 20 किलोमीटर के दायरे हो गया है. बाजार, मॉल, मार्केट, होटल कारोबारी, कोचिंग संस्थानों की बाढ़ सी आ गयी है बेगूसराय शहर में. हर कुछ तेजी से बदल रहा है. परंतु नहीं बदला तो बेगूसराय का रेलवे स्टेशन. जहां बदलाव की वर्षाें की उम्मीद थी. परंतु अब तक फुहारे के कुछ छीटें ही नजर आते हैं.
दर्जनों महत्वपूर्ण गाड़ियों का नहीं है ठहराव :बेगूसराय स्टेशन पर अब भी दर्जन भर ट्रेनें नहीं रूकती है. इस स्टेशन पर इसके लिए दशकों से लगातार लाखों-लाख ज्ञापन दिये जा रहे हैं. परंतु अब तक कम ही सफलता मिल पायी है. स्थानीय सांसद डॉ भोला सिंह इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. कुछ सफलताएं भी मिली है. उन्हीं के प्रयास से बेगूसराय स्टेशन पर यशवंतपुर एक्सप्रेस एवं कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस का ठहराव संभव हो सका है. परंतु महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव अब तक होना बांकी है. जबकि बगल के नौगछिया, खगडि़या में इनमें से कई ट्रेनें रूकती है. ट्रेन ठहराव के अभाव में बेगूसराय के हजारों-हजार रेल यात्रियों को हथिदह, मोकामा, बरौनी जाकर, ट्रेन पकड़नी पड़ती है.
प्रतिदिन कारोबारियों, यात्रियों को झेलनी पड़ती है परेशानी :
बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के अभाव में व्यापारी, कारोबारियों के साथ हजारों-हजार दैनिक यात्रियों, छात्रों, बुजुर्गों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है. हद तो तब हो जाती है जब बेगूसराय स्टेशन पर बिना रूके दर्जनों महत्वपूर्ण गाडि़यां लोगों को मुंह चिढ़ाते हुए आगे निकल जाती है. बताया जाता है कि बेगूसराय स्टेशन राजस्व देने में अव्वल है. अगर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कर दी जाये तो बेगूसराय स्टेशन सेल देने में सोनपुर रेल मंडल में रिकार्ड स्थापित कर लेगा. सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि बेगूसराय स्टेशन पर भारती वीआइपी ट्रेनें रूकती है. यथा राजधानी एक्स, कामाख्या-मुंबई एक्सप्रेस एवं सहरसा-अमृतसर गरीब रथ. फिर भी विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बेगूसराय स्टेशन पर नहीं दिया जा रहा है. इससे बढ़कर बेगूसराय स्टेशन की उपेक्षा क्या होगी. अब तो जिला मुख्यालय के स्टेशन होने पर प्रश्न चिह्न लग गया है.
निरीक्षण किया जा रहा है
बेगूसराय स्टेशन सुविधा संपन्न बने. इसके लिए लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है और इसे कार्यरूप भी दिया जा रहा है.जल्द ही स्टेशन की व्यवस्था बदली हुई दिखायी पड़ेगी.
दिलीप कुमार,डीसीएम,सोनपुर रेल मंडल
इन ट्रेनों का नहीं है ठहराव
157115/16 गरीब नवाज एक्स.
15635/36 द्वारकाधाम एक्स.
15631/32 बीकानेर-गोहाटी एक्स.
15903/04 चंडीगढ़- डिब्रुगढ़ एक्स.
14019/20 अगरतला-आनंद बिहार ए.
15601/02 सिल्चर-नई दिल्ली एक्स.
125501/02 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति ए.
12423/24 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राज.
22411/12 नाहरलागून-नई दिल्ली ए. ए.
15933/34 अमृतसर-डिबु्रगढ़ ए.
15621/22 कामाख्या-आनंद बिहार ए.