वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के निधन पर दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते अतिथि.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली […]
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते अतिथि.
गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के कील निवासी करीब 85 वर्षीय कांग्रेसी नेता अरविंद झा उर्फ परमानंद झा का निधन के उपरांत सोमवार को द्वादश कार्यक्रम के मौके श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. संचालन रामअनुग्रह शर्मा ने किया. नगर पर्षद बीहट के चैयरमैन अशोक सिंह ने कहा कि कर्म के सहारे ही मानव की पहचान होती है. समाज में सदैव कर्म ही याद रहता है. प्रदेश सचिव अनुपम कुमार अन्नू ने कहा कि अरविंद बाबू अन्याय के कट्टर विरोधी थे.
जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चुनचुन राय, प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, रत्नेश कुमार टुल्लू,बरौनी प्रखंड उप प्रमुख डॉ रजनीश कुमार ,कैलाश शर्मा, जिला सचिव उमेश राय, नंद किशोर सिंह,उदय शंकर झा,दिनेश प्रसाद सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चुन चुन राय ने कहा कि अरविंद झा के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.