गरीब जनता हो रही परेशान
प्रदर्शन . नोटबंदी को ले भाकपा का समाहरणालय पर धरना जो ठीक से अंगूठा नहीं लगा पाते, वे कैसे बनेंगे कैशलेस बेगूसराय(नगर) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की और से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर नोटबंदी कानून के सवाल पर धरना का आयोजन किया गया. धरना की अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार […]
प्रदर्शन . नोटबंदी को ले भाकपा का समाहरणालय पर धरना
जो ठीक से अंगूठा नहीं लगा पाते, वे कैसे बनेंगे कैशलेस
बेगूसराय(नगर) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की और से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर नोटबंदी कानून के सवाल पर धरना का आयोजन किया गया. धरना की अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार अंजान ने कहा कि नोटबंदी के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं, लेकिन नोटबंदी के बाद जो गरीब जनता को परेशानी हुई है, इसका जवाब कौन देगा. बड़े नोटों की वजह से कालाधन जमा हो रहा था, तो दो हजार के नोट को क्यों जारी किया गया. दो हजार का नोट लेने के लिए बैंकों में लंबी लाइन लगनी पड़ती है. बावजूद इतनी बड़ी संख्या में दो हजार के नोट कैसे छापेमारी करके बरामद किये जा रहे हैं.
जिस देश के लोग सही से अंगूठे का निशान नहीं लगाना जानते, वैसे में डिजिटल इंडिया बनाना क्या सही है. कॉमरेड राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नोटबंदी से देश की गरीब को छला गया है.अमीरों के पक्ष में ये कानून है, जो साबित भी हो रहा है. धरना को संबोधित करते हुए प्रतापनारायण सिंह,सत्यदेव सिंह,आनंद प्रसाद सिंह,कमली महतो ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव के समय जो वादा किया, वह विफल साबित हो रहा है. जनता का ध्यान उस और से हटाने के लिए नोटबंदी का सहारा लिया गया. नोटबंदी के कारण किसानों को खेत में फसल के लिए रुपये नहीं मिल पा रहे हैं. लगन के समय में रुपये की तंगी के कारण कई के घर में शादी रुक गयी. धरना को एआइएसएफ नेता अमीन हमजा,सजग कुमार,रूपक कुमार,शंभु देवा,रामसागर सिंह,टुनटुन दास, रामप्रवेश सिंह,चंद्रशेखर भगत,इंद्रदेव सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया.