नाटक नौकर की प्रस्तुति देख गद्गद हुए दर्शक

बेगूसराय : मंगलवार को एमआरजेडी इंटर कॉलेज में मॉडर्न थियेटर फाउंडेशन एवं एमआरजेडी के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन नौकर नामक नाटक की प्रस्तुति से हुई . इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि कला संस्कृति से बच्चों का जुड़ाव होना चाहिए. तथा कला संस्कृति को शिक्षा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 1:02 AM

बेगूसराय : मंगलवार को एमआरजेडी इंटर कॉलेज में मॉडर्न थियेटर फाउंडेशन एवं एमआरजेडी के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन नौकर नामक नाटक की प्रस्तुति से हुई . इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि कला संस्कृति से बच्चों का जुड़ाव होना चाहिए. तथा कला संस्कृति को शिक्षा से जोड़ना चाहिए. महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ सपना चौधरी ने कहा कि कलाकार समाज का दर्पण होता है. कला आदमी को संपूर्ण आदमी बनाता है.

कला के बिना जीवन अधूरा है. वहीं एमटीएफ के सचिव व निर्देशक परवेज युसुफ ने कहा कि कला के बिना आदमी रोबोट के समान हैं. जो कार्य तो करता है. लेकिन उसमें संवेदना नहीं होती है. प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला सभी कॉलेज स्कूल में होना चाहिए. ताकि बच्चों में सामाजिक चेतना का विकास किया जा सके. कार्यशाला प्रभारी मो इब्रान ने बताया कि 10 दिन बच्चों ने काफी मेहनत और उल्लास के साथ कार्यशाला किया और नाटक नौकर तैयार किया. इस प्रस्तुति में ऋतु राज, दीप कुमारी, ऋतिक कुमार, छोटी कुमार, रोहित कुमार, मृत्युंजय कुमार, अमन कुमार आदि ने दर्शकों को खूब हसाया. मंच संचालन शिक्षक सीके वर्मा ने किया. प्रशिक्षक सचिन कुमार, अरुण कुमार, मो रब्बान, प्रवीण आर्या आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version