कटाव विस्थापितों के िलए आंदोलन
बुधवार को सोनपुर पंचायत भवन के प्रांगण में कन्वेंशन को संबोधित करते माकपा नेता. कटाव विस्थापितों का एक दिवसीय कन्वेंशन का हुआ आयोजन मटिहानी : पुनर्वास आंदोलन के 12 वें वर्षगांठ के अवसर सोनपुर पंचायत भवन के प्रांगण में मंगलवार को कटाव विस्थापितों का एक दिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया गया.कन्वेंशन की अध्यक्षता वालेश्वर साह ने […]
बुधवार को सोनपुर पंचायत भवन के प्रांगण में कन्वेंशन को संबोधित करते माकपा नेता.
कटाव विस्थापितों का एक दिवसीय कन्वेंशन का हुआ आयोजन
मटिहानी : पुनर्वास आंदोलन के 12 वें वर्षगांठ के अवसर सोनपुर पंचायत भवन के प्रांगण में मंगलवार को कटाव विस्थापितों का एक दिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया गया.कन्वेंशन की अध्यक्षता वालेश्वर साह ने की. इस मौके पर सर्वसम्मति से आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत सात फरवरी से जिला मुख्यालय में घेरा डालो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि संघर्ष के बदौलत लगभग पांच सौ कटाव विस्थापित परिवारों का पुनर्वास विगत दो वर्षों में हुआ है. हम अपने संघर्ष के बदौलत शेष सात सौ परिवारों को भी पुनर्वासित करायेंगे.
इस बार की लड़ाई आर-पार की लड़ाई होगी आप लोग संघर्ष के लिए तैयार रहें. कन्वेंशन में शेष विस्थापितों को पुर्नवासित करने, वैसे परिवार जो सरकारी जमीन पर बसाये गये हैं उन्हें बासगीत का परचा देने की मांग की गयी.कन्वेंशन को माकपा अंचल सचिव नवल किशोर सिंह, किसान नेता रामविलास सिंह समेत अन्य लोगों ने कटाव विस्थापितों की समस्या को लेकर जोरदार आवाज बुलंद किया.