आखिर, मां ने दो जुड़वां बच्चियों के साथ गंगा में क्यों लगा दी छलांग
बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गंगा घाट पर बुधवार की अहले सुबह एक महिला ने अपने दो साल की जुड़वां बच्चियों के साथ डूब कर जान दे दी. महिला वैशाली जिले की रहनेवाली थी. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. बुधवार को सिमरिया स्थित विभिन्न घाटों पर लोग स्नान करने […]

बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गंगा घाट पर बुधवार की अहले सुबह एक महिला ने अपने दो साल की जुड़वां बच्चियों के साथ डूब कर जान दे दी. महिला वैशाली जिले की रहनेवाली थी. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. बुधवार को सिमरिया स्थित विभिन्न घाटों पर लोग स्नान करने में जुटे थे. इसी दौरान वहां पर दो बच्चियों के साथ एक महिला पहुंची.
उसने पहले गंगा किनारे कुछ देर तक इधर-उधर देखा, उसके बाद दोनों बच्चियों के साथ पानी में प्रवेश कर गयी. वहां पर स्नान करनेवाले लोग जब तक कुछ समझ पाते महिला अपने बच्चों के साथ पानी में डूब गयी. यह देख कर लोगों के बीच हलचल मच गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद महिला और दोनों बच्चियों के शव को पानी से निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर चकिया ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया. घटना की जानकारी मिलते ही
दो बच्चियों के साथ…
पिता समस्तीपुर जिले के समरथा कल्याणपुर निवासी प्रमोद झा वहां पहुंचे. उन्होंने प्रियंका देवी (30 वर्ष) और उसकी बेटी मिट्ठी तथा माही के शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि महिला उनकी बेटी तथा दोनों बच्चियां उनकी नतनी हैं. प्रियंका की शादी पांच साल पहले वैशाली जिले के पातेपुर थाना अंतर्गत कुमर बाजितपुर निवासी बिट्टू मिश्रा के साथ हुई थी.
बाद में चकिया ओपी प्रभारी राजरतन, अवर निरीक्षक गौरी शंकर राम, पीएलवी पिंकी कुमारी के साथ आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. समाचार भेजे जाने तक थाने में मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही थी.
सिमरिया गंगा घाट पर हुई घटना वैशाली जिले के पातेपुर थाने के कुमर बाजितपुर की थी महिला