केबल में उलझ गयी काफिले की कारकेड गाड़ी
बेगूसराय(नगर) : समाहरणालय एवं इसके आसपास के दफ्तरों में अभी भी किस तरह से लुंज-पूंज तार पड़ा हुआ है. इसकी बानगी गुरुवार की शाम सीएम के कारगिल भवन पहुंचने के दौरान देखा गया. कारगिल भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे. सीएम की गाड़ी समाहरणालय के […]
बेगूसराय(नगर) : समाहरणालय एवं इसके आसपास के दफ्तरों में अभी भी किस तरह से लुंज-पूंज तार पड़ा हुआ है. इसकी बानगी गुरुवार की शाम सीएम के कारगिल भवन पहुंचने के दौरान देखा गया. कारगिल भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे. सीएम की गाड़ी समाहरणालय के अंदर प्रवेश कर गयी.
इसी क्रम में काफिले में कारकेड की गाड़ी जैसे ही अंदर प्रवेश करने लगी कि ऊपर से गुजर रहा केबल कारकेड में फंस गया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों व सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में सुरक्षाकर्मियों के लटक रहे तार को ठीक किया.