बोले नीतीश, नकदीरहित अभियान के लिए पंचायतों में बैंक शाखाएं खोलने की जरूरत

बेगूसराय : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि नकदीरहित अर्थव्यवस्था की केंद्र की वकालत तभी संभव है जब प्रत्येक पंचायत में एक बैंक शाखा हो और राज्य में पंचायत भवनों में नयी बैंक शाखाएं शुरू करने के लिए जगह उपलब्ध करायी जायेगी. अपनी ‘निश्चय यात्रा’ के तहत एक ‘चेतना सभा’ को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 3:04 PM

बेगूसराय : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि नकदीरहित अर्थव्यवस्था की केंद्र की वकालत तभी संभव है जब प्रत्येक पंचायत में एक बैंक शाखा हो और राज्य में पंचायत भवनों में नयी बैंक शाखाएं शुरू करने के लिए जगह उपलब्ध करायी जायेगी.

अपनी ‘निश्चय यात्रा’ के तहत एक ‘चेतना सभा’ को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार नकदीरहित अर्थव्यवस्था की बात कर रही है. जिसमें दिन प्रतिदिन के कामों में नकदी के उपयोग को खत्म करना है. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक बैंक शाखा होनी चाहिये.” मुख्यमंत्री ने जमीनी स्तर पर बैंक शाखाओं की कमी की बात रेखांकित करते हुए बैंकों से अनुरोध किया कि ‘‘अगर आपको शाखा शुरू करने के लिए जमीन नहीं मिलती तो राज्य सरकार प्रत्येक पंचायत में बने पंचायत भवनों में जगह उपलब्ध करायेगी.”

राज्य के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पिछले साल दिसंबर में राज्य स्तरीय बैंकरों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अफसोस जताया था कि 15 दिसंबर, 2016 तक 1,640 नयी शाखाएं खोलने के वार्षिक लक्ष्य के उलट 35 वाणिज्यिक, ग्रामीण और सहकारी बैंकों द्वारा केवल 87 नई शाखाएं खोली गयीं.

Next Article

Exit mobile version