13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन सह परामर्श समिति की उद्घाटन होते ही लोगों में खुशी

नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के कंकौल स्थित जिला निबंधन सह परामर्श समिति का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के हाथों होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने जिला निबंधन सह परामर्श समिति भवन का निर्माण कराया है. सरकार के सात निश्चय में युवाओं और […]

नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के कंकौल स्थित जिला निबंधन सह परामर्श समिति का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के हाथों होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने जिला निबंधन सह परामर्श समिति भवन का निर्माण कराया है. सरकार के सात निश्चय में युवाओं और छात्रों के उत्थान के लिए विशेष स्कीम लायी है. इंटर पास छात्रों को आगे की उच्चतर पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख रुपये का ऋण के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. वहीं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से लोगों को आधार कार्ड,

पैनकार्ड, रेलवे व फ्लाइट के टिकट काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आर्थिक हल व युवाओं को बल के तहत एक हजार रुपये दो वर्षों तक बेरोजगार छात्रों का आवेदन जमा लेने के लिए काउंटर खोले गये हैं. उल्लेखनीय है कि अपने निश्चय यात्रा के क्रम में बेगूसराय आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 जनवरी को इस परामर्श समिति का विधिवत उद्घाटन किया था. और सभी काउंटरों का जायजा लिया. इधर शनिवार को सदर प्रखंड के बीडीओ रविशंकर कुमार ने उक्त निबंधन सह जिला परामर्श केंद्र पहुंच कर सुरत-ए-हाल देख प्रसन्नता व्यक्त की है. परामर्श केंद्र में आवेदन जमा करने आने वाले छात्र-छात्राओं के व्यंजन की व्यवस्था के लिए कैंटिन भी खोला गया है. ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के द्वारा इस कैंटिन को खोला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें