मकर संक्रांति पर मोदी पतंग का रहा क्रेज

बेगूसराय(नगर) : मकर संक्रांति को लेकर दिन भर बाजारों में रौनक बनी हुई थी. हर तरफ तिलकुट ,चूड़ा और मुरही का बाजार सजा हुआ था. आज के दिन लोग चुड़ा,दही,चीनी और तिलकुट खाने का रीति रिवाज है. मीठा भोजन करने के बाद पतंग उड़ाने की भी परंपरा है. दोपहर के खिलती धूप में लोग अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:08 AM

बेगूसराय(नगर) : मकर संक्रांति को लेकर दिन भर बाजारों में रौनक बनी हुई थी. हर तरफ तिलकुट ,चूड़ा और मुरही का बाजार सजा हुआ था. आज के दिन लोग चुड़ा,दही,चीनी और तिलकुट खाने का रीति रिवाज है. मीठा भोजन करने के बाद पतंग उड़ाने की भी परंपरा है. दोपहर के खिलती धूप में लोग अपने घर के छत और मैदान में पतंगबाजी करते नजर आये.

बाजारों में भी तरह-तरह के पतंग देखने को मिले है.मोदी पतंग को लेकर लोगों के बीच क्रेज रहा .हर तरफ आसमान में मोदी की तस्वीर लगी पतंग उड़ रही थी. मौसम में अचानक आयी बदलाव के कारण लोग काफी खुश नजर आ रहे थे. एक और जहां घर के बुजुर्ग धूप का आनंद ले रहे थे तो दूसरी और बच्चे उसी धुप में पतंग बाजी करके अपना दिन बिता रहे थे.वहीं दिन बीत जाने के बाद मकर संक्रांति की शाम में खिचड़ी खाने का भी रिवाज है. शहर के नौलखा मंदिर में लोग अपने घर से खाद्य सामग्री लाकर वहीं पर खिचड़ी बना कर खा रहे थे. नौलखा मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों का जमावड़ा देखा गया.

Next Article

Exit mobile version