जन समस्याओं से रू-ब-रू हुए महापौर
बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 स्थित श्रीकृष्ण नगर रोड नंबर छह में रविवार को योगेंद्र राय उर्फ जोगी सिंह की अध्यक्षता में मुहल्ले की समस्याओं को लेकर बैठक हुई. बैठक में नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त राजीव श्रीवास्तव को मुहल्ले की जर्जर सड़क व पानी निकासी की […]
बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 स्थित श्रीकृष्ण नगर रोड नंबर छह में रविवार को योगेंद्र राय उर्फ जोगी सिंह की अध्यक्षता में मुहल्ले की समस्याओं को लेकर बैठक हुई. बैठक में नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त राजीव श्रीवास्तव को मुहल्ले की जर्जर सड़क व पानी निकासी की समस्याओं को दूर करने के लिए लोगों ने ध्यान आकृष्ट कराया.
श्रीकृष्णनगर के मुहल्ले की समस्याएं सुनने के बाद महापौर ने कहा कि बरसात का मौसम आने के पूर्व भी मुहल्ले की गली नंबर छह की सड़क और नाले का जीर्णोद्धार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क का प्राक्कलन सड़क के लेबल के मुताबिक निगम के जेई गणेशचंद्र राही को दिया गया है. प्राक्कलन मिलते ही उक्त सड़क का टेंडर कर शीघ्र सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. महापौर ने बताया कि शहर का कोई भी गली बिना नाला निर्माण का नहीं बचेगा. इस मौके पर जेई राजीव कुमार, नवल किशोर सिंह, रवि, अजय, विभूतिभूषण सिंह, रामानंद सिंह आदि उपस्थित थे.