छह माह में बदलेगी नगर निगम की सूरत
पहल. कई क्षेत्रों का होगा सर्वांगीण विकास,महापौर के नेतृत्व में शुरू हुआ निगम का विकास कार्य बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के दिन बहुत जल्द बहुरने वाले हैं. इसके लिए जोरदार पहल शुरू कर दी गयी है. कई क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा. जिसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है. उक्त बातें बेगूसराय नगर […]
पहल. कई क्षेत्रों का होगा सर्वांगीण विकास,महापौर के नेतृत्व में शुरू हुआ निगम का विकास कार्य
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के दिन बहुत जल्द बहुरने वाले हैं. इसके लिए जोरदार पहल शुरू कर दी गयी है. कई क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा. जिसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने वर्ष की शुरुआत में नगरवासियों को आश्वस्त करते हुए कहीं. महापौर श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बेगूसराय नगर निगम में कई संसाधनों के साथ-साथ स्थायी पदाधिकारियों की सख्त जरूरत है. पदाधिकारी के अभाव में निगम का काम नहीं हो पा रहा है.
सीएम से भी महापौर ने लगायी गुहार :निगम के महापौर श्री सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेगूसराय आगमन के दौरान निगम की व्यवस्था व इसे साधन संपन्न बनाने के लिए स्मार पत्र सौंप कर सकारात्मक पहल करने की मांग की. सीएम ने महापौर को इस दिशा में गंभीर पहल करने का आश्वासन भी दिया. महापौर ने सीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बेगूसराय नगर निगम को स्थायी नगर आयुक्त, एक पूर्णकालिक नगर आयुक्त, दो नगर प्रबंधक, चार पूर्णकालिक कनीय अभियंता देने की मांग की.
महापौर ने कहा कि बेगूसराय नवगठित नगर निगम क्षेत्र में 10 पंचायतों से बने 25 वार्ड जुड़े हैं. उसमें मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है. इन क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए सरकार से राशि की मांग की गयी.
बस स्टैंड का होगा सर्वांगीण विकास :बेगूसराय बस स्टैंड को नया लुक दिया जायेगा. इसके लिए महापौर ने निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा भी की. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के अंदर जो भी दुकानें हैं. उसे व्यवस्थित किया जायेगा. जिनके नाम से दुकान आवंटित है. वहीं उस दुकान का संचालन करेंगे. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के अंदर जो यात्री विश्रामालय है. उसे आधुनिक तरीके से बनाया जायेगा ताकि कोई भी यात्री या शहर के लोग भी वहां जाकर अपने परिवार के साथ भ्रमण कर सकते हैं. महापौर ने एक बार फिर दोहराया कि निगम क्षेत्र में जो भी योजनाएं पेयजल, सफाई, रोशनी, सड़क, नाला के साथ-साथ अन्य योजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जायेगा.
21 के मानव शृंखला में निगम की होगी महत्वपूर्ण भूमिका :महापौर ने कहा कि सरकार के शराबबंदी व नशाबंदी को लेकर 21 जनवरी को जो विशाल मानव शृंखला बनायी जायेगी. उसमें बेगूसराय नगर निगम की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि सिंघौल से लेकर खातोपुर तक चार किलोमीटर के रेंज में लगभग 15 हजार से अधिक लोग इसमें भाग लेंगे. नगर निगम जोर-शोर से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है. मानव शृंखला के दिन बेगूसराय नगर निगम वाले इलाके में निगम के द्वारा पेयजल( प्याऊ ) की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए साइकिल यात्री को भी जागरूकता चलाने के लिए आग्रह किया गया है.
इसके अलावा जिला प्रशासन से वार्ता कर बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराने के लिए भी विचार किया जा रहा है. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान किया जायेगा. इस मौके पर निगम के उपमहापौर राजीव रंजन, पार्षद उदय सिंह, दासो पासवान, सुनील सिंह, बबिता देवी, पूनम देवी, रामसागर सिंह समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.