हत्या के बाद फैली सनसनी
वारदात . पहली पत्नी व बच्चे को जला कर उतार चुका है मौत के घाट बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिल्हाय पंचायत में विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने की घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है. जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में […]
वारदात . पहली पत्नी व बच्चे को जला कर उतार चुका है मौत के घाट
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिल्हाय पंचायत में विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने की घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है. जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. बाद में इस घटना की सूचना स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन को दिया गया. बताया जाता है कि अवैध संबंध का विरोध करने के कारण देवर और भाभी ने मिल कर विवाहिता की हत्या कर दी. मृतका मुन्नी देवी चिल्हाय निवासी दिनेश राय उर्फ दिनेश महतो की दूसरी पत्नी थी. जो बराबर गलत का विरोध करती थी. विरोध करने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा. कई बार
उसके मायके के लोगों के द्वारा भी पहल की गयी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी दहेज की खातिर दो वर्षीय बच्चा सहित पहली पत्नी को जला कर निर्मम हत्या करने का आरोप है. उसकी पहली शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व चकिया, बेगूसराय निवासी सुजाता देवी के साथ हुई थी. गिरफ्तार अभियुक्त पहली पत्नी की हत्या करने के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका है. उक्त बात का खुलासा तेघड़ा पुलिस ने किया है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने के कारण घटना को अंजाम देने से पूर्व विवाहिता के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया गया. मृतका के पिता बखरी बेगूसराय निवासी सुरेश राय की शिकायत पर पति और गोतनी के विरुद्ध तेघड़ा थाने में कांड संख्या 20/17 के तहत दहेजहत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में पुलिस तहकीकात कर रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व तनाव का वातावरण बना हुआ है. आस-पास के लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है. हालांकि घटना के बाद पुलिस लगातार कैंप कर रही है.