ट्रेन से कट कर मजदूर की मौत

हादसा . मुंगेर से तिलरथ स्टेशन आ रही डीएमयू से हुआ हादसा मची अफरा-तफरी बीहट : बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार- तिलरथ रेल खंड पर तिलरथ स्टेशन के पास गेट सं0 53 टी-3 पर मुंगेर से तिलरथ स्टेशन आ रही डीएमयू ट्रेन सं0 73452 की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:27 AM

हादसा . मुंगेर से तिलरथ स्टेशन आ रही डीएमयू से हुआ हादसा

मची अफरा-तफरी
बीहट : बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार- तिलरथ रेल खंड पर तिलरथ स्टेशन के पास गेट सं0 53 टी-3 पर मुंगेर से तिलरथ स्टेशन आ रही डीएमयू ट्रेन सं0 73452 की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान बरौनी प्रखंड अंतर्गत नींगा निवासी स्व मंजूर आलम का करीब 38 वर्षीय पुत्र मो जसर उर्फ शकील के रूप में किया गया. इधर घटना की सूचना पाते ही आनन- फानन में ग्रामीण मृतक का शव सहित क्षतिग्रस्त साइकिल को लेकर भाग हो गये.जानकारी अनुसार मृतक मजदूर अपने घर से साइकिल पर सवार होकर बरौनी रिफाइनरी कार्य करने जा रहा था, तभी केबिन लगे रहने के बावजूद वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. मजदूर साइकिल समेत इंजन में इस कदर फंस गया कि करीब आधा घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद शव एवं साइकिल को बाहर निकाला गया.
इसके बाद उक्त ट्रैक पर रेलगाड़ी का परिचालन किया गया. घटना की सूचना पाते ही असिस्टेंट कमांडेंट बरौनी आइपी यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषचंद्र, यातायात निरीक्षक हेमंत कुमार, सीआइबी अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच- पड़ताल की. जानकारी अनुसार मृतक को पांच लड़का और तीन लड़की है. इसमे एक चार माह का नवजात पुत्र भी है. इधर मृतक के घर पर परिजनों के विलाप से गांव व आस-पास का माहौल गमगीन हो गया. परिजन का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषचंद्र ने बताया कि तत्कालीन गेट मेन बसावन प्रसाद द्वारा तिलरथ स्टेशन मास्टर विकास कुमार को रेल दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि ट्रेन के इंजन में एक व्यक्ति की लाश साइकिल समेत फंस गयी है. इस पर स्टेशन मास्टर विकास कुमार ने संबंधित रेल ड्राइवर गार्ड कंट्रोल, जीआरपी, आरपीएफ सहित अन्य को सूचना दी. साथ ही रेलकर्मी भेज कर यातायात शुरू करवाया. उन्होंंने बताया कि मामले को लेकर मृतक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उक्त व्यक्ति गेट लगे रहने के बावजूद ट्रैक पार कर रेल नियम का धता बता रहा था़ ट्रेन की गति तीव्र होने के कारण एक सौ मीटर से अधिक दूरी तक शव समेत क्षतिग्रस्त साइकिल को डीएमयू ट्रेन ने घसीट लिया. वहीं मौके पर गेटमेन खाखो कुमार से गहन पूछताछ की गयी. साथ ही गेटमेन को कड़ी फटकार लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version