मानव शृंखला की सफलता के लिए बाइक जुलूस
मंसूरचक : प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड, बहरामपुर से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जो नयाटोल आंगनबाड़ी केंद्र मोटरसाइकिल की लंबी कतार लगी रही. जुलूस में डीएम व एसपी भी शामिल हुए रैली में प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, साक्षरताकर्मी, जीविकाकर्मी शामिल थे. रैली का नेतृत्व बीडीओ डॉ […]
मंसूरचक : प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड, बहरामपुर से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जो नयाटोल आंगनबाड़ी केंद्र मोटरसाइकिल की लंबी कतार लगी रही. जुलूस में डीएम व एसपी भी शामिल हुए रैली में प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, साक्षरताकर्मी, जीविकाकर्मी शामिल थे.
रैली का नेतृत्व बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह कर रहे थे. जुलूस में प्रधानाध्यापक विनय कुमार पासवान, मुखिया मो इजहार अंसारी, अशोक कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे. साहेबपुरकमाल़ मानव शृंखला की सफलता को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंडस्तरीय मोटरसाइकिल रैली निकली गयी. प्रखंड मुख्यालय से निकली गयी रैली को अपर समाहर्ता ओमप्रकाश प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रैली को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि नशामुक्त बिहार बनाने में समाज के सभी नागरिकों को बढ़- चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है. मौके पर प्रखंड पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ सह अनुमंडल नोडल पदाधिकारी, पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह,रणवीर कुमार रमण, कृष्ण मुरारी संत,कृषि पदाधिकारी राजेश्वर राम सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.