मानव शृंखला के लिए जागरूकता रथ को किया गया रवाना
बेगूसराय : बुधवार को पैगामे अमन कमेटी, बेगूसराय के द्वारा संपूर्ण शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने के लिए प्रचार-प्रसार रथ निकाला गया. जिला पदाधिकारी कार्यालय से प्रचार रथ को सदर एसडीओ विनय कुमार राय एवं डॉ नलिनी रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस […]
बेगूसराय : बुधवार को पैगामे अमन कमेटी, बेगूसराय के द्वारा संपूर्ण शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने के लिए प्रचार-प्रसार रथ निकाला गया. जिला पदाधिकारी कार्यालय से प्रचार रथ को सदर एसडीओ विनय कुमार राय एवं डॉ नलिनी रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर मो अहसन, मेराज अख्तर हाशमी, जिला नजारत उप समाहर्ता वर्णवाल, वकील अहमद, राजेंद्र पासवान, राजेंद्र महतो आदि उपस्थित थे. नशामुक्त बिहार बनाने के समर्थन में प्रचार रथ को पैगामे अमन कमेटी के अध्यक्ष मो अहसन के नेतृत्व में बलिया, डंडारी, परिहारा, बगरस, बखरी, पहसारा, मंझौल, रजौड़ा, लड़ुआरा, कारीखक का दौरा कर लोगों को जागरूक किया गया.
बखरी. बखरी पीएचसी के द्वारा नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बखरी एसडीओ विनोद कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉक्टर एमपी चौधरी एवं थानाध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जत्थे को झंडी दिखा कर रवाना किया. डॉ चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम 21 जनवरी को होनेवाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर जागरूकता के उद्देश्य किया गया है. इस कार्यक्रम में सभी एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जीविका दीदी के अलावे डाॅक्टर राजू, बीसीएम सुमन कुमार, बीएचएम रंजीत कुमार आदि शामिल थे. यह जत्था पीएचसी परिसर से निकलते हुए पूरा बाजार भ्रमण करते हुए रामपुर, मक्खाचक, सलौना होते प्रखंड परिसर में समाप्त हो गया.
खोदावंदपुर. बिहार सरकार के पूर्ण नशाबंदी कार्यक्रम के तहत एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह में बुधवार को एक बैठक की. बैठक में एसडीओ ने बताया कि खोदावंदपुर में बारह किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी. उन्होंने सभी कर्मियों से अपनी जिम्मेदारी ईमानदारीपूर्वक निभाने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीसीएलआर जफर हसन, बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, बीइओ वैद्यनाथ प्रसाद, बीएओ दिलीप कुमार, सीडीपीओ कुमारी प्रियदर्शनी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद, पीसी डॉ एसएन सिंह आदि मौजूद थे.