गैस सिलिंडर फटने के बाद आग ने मचाया कोहराम

हादसा . आग पर काबू पाने के लिए लोगाें को करनी पड़ी मशक्कत, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी बीहट : बीहट नगर पर्षद अंतर्गत बीहट इस्माइलपुर वार्ड संख्या -18 निवासी व अपने मंझले पुत्र प्रमोद कुमार सिंह के साथ रहनेवाले सीताराम सिंह तथा घर के अन्य परिजन रोज की तरह बुधवार की सुबह भी अपने-अपने कामों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:21 AM

हादसा . आग पर काबू पाने के लिए लोगाें को करनी पड़ी मशक्कत, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

बीहट : बीहट नगर पर्षद अंतर्गत बीहट इस्माइलपुर वार्ड संख्या -18 निवासी व अपने मंझले पुत्र प्रमोद कुमार सिंह के साथ रहनेवाले सीताराम सिंह तथा घर के अन्य परिजन रोज की तरह बुधवार की सुबह भी अपने-अपने कामों में लगे थे. प्रमोद सिंह की मां गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. इसी बीच सूं-सूं की आवाज के साथ अचानक गैस भभक उठा और देखते- ही- देखते सिलिंडर में आग लग गयी. आग बुझाने के क्र म में उनकी साड़ी ने भी आग पकड़ लिया, जिसे बुझाया और चिल्लाते हुए खाना बनानेवाले कमरे से बाहर की ओर भागी. जब तक घर के और लोग मामला समझते सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया और बांस, लकड़ी की सिल्लीनुमा खपड़ावाले घर ने आग पकड़ लिया.
आज ही लगा था नया सिलिंडर : प्रमोद की मां ने बताया कि आज ही इंडेन का नया सिलिंडर लगा था. वह खाना बना रही थी कि अचानक गैस भभक उठा और देखते- ही- देखते ही पूरे सिलिंडर ने आग पकड़ लिया. हमने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की तेज लपटों को नहीं बुझा पाया.
दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर पाया आग पर काबू
मौके पर पहुंची फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां
घटना की सूचना पर आग बुझाने पहुंची थर्मल और बरौनी की दमकल गाड़ियों को रास्ते की संकीर्णता के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आग लगी घर तक रास्ते की वजह से दमकल की गाड़ी नहीं जा सकी. परिणामस्वरूप पाइपों को जोड़कर किसी तरह घटनास्थल तक पानी पहुंचाया गया. उसके बाद फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर पूरी तरह से काबू पाया. तब तक घर के तीन कमरों और उसके अंदर रखे सामान पूरी तरह से जल कर राख हो चुके थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तमाम व्यवधानों के बाद भी अगर फायर की गाड़ियां नहीं पहुंचती, तो आग घर के बाकी हिस्सों के साथ अगल-बगल को भी अपने चपेट में ले लेती.
आग बुझाने में दो लोग हुए घायल
आग लगने की जानकारी पर पहुंचे भाई अजित तथा पड़ोस में रहनेवाले शत्रुघ्न सिंह के पुत्र मुरारी कुमार आग बुझाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गये. बीहट स्थित नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
सब कुछ जल कर राख हो गया
माथा पकड़े जले घर को निहारते गृहस्वामी प्रमोद सिंह तथा उनकी पत्नी ने डबडबायी आंखों से कहा सब कुछ बरबाद हो गया. उन्होंने बताया कि नकद एक लाख रुपये, कपड़े-लत्ते, जेवर, टीवी, पलंग, अनाज, बरतन सहित अन्य फर्नीचर आग की भेंट चढ़ गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अगलगी की घटना में लगभग पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version