उत्सवी माहौल के बीच हो रही तैयारी

बेगूसराय(नगर) : गली हो या चौक-चौराहा,शहर हो या गांव हर जगह शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरू क किया जा रहा है. छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क पर उतर कर हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों से शराब से दूर रहने की अपील कर रहे हैं. चारों तरफ उत्सवी माहौल बना हुआ है. जिला प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 8:32 AM
बेगूसराय(नगर) : गली हो या चौक-चौराहा,शहर हो या गांव हर जगह शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरू क किया जा रहा है. छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क पर उतर कर हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों से शराब से दूर रहने की अपील कर रहे हैं. चारों तरफ उत्सवी माहौल बना हुआ है. जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन के तमाम विभागों में जोरदार तैयारियां चल रही हैं.
सबसे अधिक उत्साह घर की महिलाओं के बीच है. महिलाएं सारा काम छोड़ कर इस अभियान को सफल बनाने में लगी हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अजीब नजारा है. कुछ ग्रामीण इलाके का भ्रमण किया गया तो अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. बेगूसराय सदर प्रखंड के सूजा वार्ड नंबर 16 मुसहर टोले में जब पहुंचे, तो देखा कि जिस तरह से शुभ लगन के मौके पर महिलाएं एकजुट होकर मंगल गीत गाती हैं, उसी तरह से मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए महिलाओं के द्वारा गीत गाया जा रहा था. वहीं आठ-दस महिलाओं की टोली हाथ में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार के द्वारा जारी पोस्टर के साथ घर-घर जाकर लोगों को समझा रही थी कि 21 जनवरी को सुबह में ही घर के सभी काम कर तैयार होकर घर के बाहर निकल कर एक-दूसरे का हाथ थामे रहना है. इस कार्यक्रम को दुनिया के लोग सेटेलाइट के माध्यम से देख सकेंगे. गुरुवार को शहर में आरसी एकेडमी के बच्चे अनोखे अंदाज में अपने स्कूल से लोगों को जागरू क करने के लिए सड़क पर उतर गये.
बच्चों ने समाहरणालय चौक पर पहुंच कर मानव शृंखला बना कर अभ्यास किया. नेतृत्व स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार ने किया. डीइओ दिनेश साफी भी बच्चों के इस कार्यक्रम में शरीक होकर उनका हौंसला बढ़ाया. मौके पर स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक मनोज कुमार, शिक्षक ज्योति रमण, पंकज मिश्रा, मो अली, आभा सिन्हा, कुमारी सोनिया समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version