बरौनी : शराबबंदी को लेकर एनएच 28 पर स्कूली बच्चों का उत्साह और जोशपूर्ण गगनभेदी नारों से मानव शृंखला में मेला-सा नजारा लगा रहा. एनएच 28 के बगराहा डीह चौक पर ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के कार्यकर्ता मानव श्रंखला के दौरान लोगों की सेवा कर सहयोग करते रहे. फाउंडेशन के कार्यकर्ता सड़क किनारे लोगों को श्रंखलाबद्ध खड़ा करने और जरूरतमंद लोगों को पानी पिलाने में लगे रहे. फुलबडि़या के प्रभारी थाना अध्यक्ष उमेश सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ ललन कुमार,
कांग्रेसी नेता संजय सिंह, सुबोध सिंह, ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के सुधीर राय शर्मा, लालबाबू सहित कई समाजसेवी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. मानव शृंखला के दौरान सबसे अधिक खुशी स्कूली बच्चों में देखी गयी. प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी सड़क पर दौड़ती रही. लोगों ने उत्साहपूर्वक मानव श्रंखला में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.