कार्यक्रम. बछवाड़ा रेलवे मैदान में शहीद पखवारा समारोह का हुआ आयोजन
Advertisement
गरीबों का दमन कर रही है केंद्र सरकार
कार्यक्रम. बछवाड़ा रेलवे मैदान में शहीद पखवारा समारोह का हुआ आयोजन बछवाड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कॉरपोरेट घरानों के साथ रहकर हमेशा उनके पक्ष में ही गरीब किसान मजदूर के विरोध में काम किये हैं. उनकी मंशा हमेशा गरीबों का दमन करना रहा है. उक्त बातें माकपा केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड विजयकांत ठाकुर ने […]
बछवाड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कॉरपोरेट घरानों के साथ रहकर हमेशा उनके पक्ष में ही गरीब किसान मजदूर के विरोध में काम किये हैं. उनकी मंशा हमेशा गरीबों का दमन करना रहा है. उक्त बातें माकपा केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड विजयकांत ठाकुर ने बछवाड़ा रेलवे मैदान में शहीद पखवारा के समापन समारोह की महती सभा को संबोधित करते हुए कहीं. इन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रजातांत्रिक अधिकार समाप्त हो रहा है. हम शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन ये जरूरी नहीं है कि स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क पर लाया जाये. बिहार पूर्ण रूप से खेती पर निर्भर करता है लेकिन किसानों के विकास का कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
आज बूढ़े-बुजुर्गों का अधिकार मारा जा रहा है. सभी लोगों को आधार से जोड़ने का काम किया जा रहा है .वहीं पच्चीस फीसदी बुजुर्गों का अंगूठा काम नहीं करता है. जिससे वो कई सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. हमारी पार्टी गरीबों के लिए, किसान-मजदूरों के लिए, बेरोजगारी के लिए लड़ती रही है. . इस लड़ाई में हमारे कई साथी शहीद भी हुए लेकिन हम लाल झंडे के तले संघर्ष जारी रखेंगे. जिला कमेटी के सदस्य पूर्व जिला परिषद कामरेड रमोद कुंवर ने कहा कि बछवाड़ा क्रांतिकारी शहीदों की धरती रही है. क्रांतिकारी का मतलब विचार होता है. सभी शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. नोटबंदी से आम लोगों को काफी परेशानी हुई है. शराबबंदी से आम लोगों को लाभ हुआ है. मानव श्रृंखला में सभी लोगों ने अपनी भागीदारी दी है. बिहार सरकार को चिंता आम लोगों के पक्ष में नहीं है. गरीबों को वृद्धावस्थापेंशन, किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ मिलना चाहिए. दियारा क्षेत्र के सभी विस्थापितों को बसाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. स्थानीय विधायक से सावधान रहने की आवश्यकता है. अंग्रेज का जमाना नहीं लोकतंत्र का जमाना है. शहीद भासो कुंवर के शहादत दिवस के मौके पर संकल्प लेता हूं. इनके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे. सभा को पूर्व विधायक कामरेड रामाश्रय सिंह, पूर्व विधायक कामरेड राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, रत्नेश ठाकुर, प्रमुख मंजू कुमारी, रामभजन सिंह, रामसागर पासवान, सुरेश प्रसाद सिंह, गोपाल ठाकुर, पूर्व जिलापरिषद रामदेव राय आदि लोगों ने संबोधित किया. शहीद गंगा-भासो-नंदिनी शहीद पखवाड़ा के अंतिम दिन बछवाड़ा का हरेक गली-मुहल्ले लाल झंडे से पटा रहा. सुबह से ही रसीदपुर, चमथा, दादुपुर, कादराबाद, मंसूरचक, भगवानपुर समेत विभिन्न इलाके से बैंड -बाजे व तीर-धनुष के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर शहीद कामरेड भासो कुंवर के शहादत स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. जुलूस बछवाड़ा के रेलवे मैदान में पहुंच कर आमसभा में परिवर्तित हो गया. समारोह की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य आदित्य नारायण चौधरी ने किया जबकि मंच संचालन कैलाश झा और उमेश सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement