खोदाबंदपुर : आंध्रप्रदेश के रेल हादसे में मरे बिहार के सभी सात मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार भी उचित मुआवजा राशि दे. बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर के सभी मृतकों के परिजनों को ग्यारह-ग्यारह लाख रुपये व सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था राज्य सरकार करे. मिर्जापुर गांव के मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने उक्त बातें कही. इन्होंने केंद्र सरकार से भी कानपुर रेल हादसे की तरह आंध्रप्रदेश
रेल हादसे के मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दिलवाने का भरोसा पीडि़त परिवार को दिया. इस मौके पर विधान परिषद में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने रेल हादसे के शिकार मिर्जापुर के एक ही परिवार के सात लोगों के परिजनों की सुधि नहीं लेने पर खेद जताया. उन्होंने इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी छह लोगों को भी उचित मुआवजा दिये जाने एवं सभी घायलों का समुचित इलाज सरकारी स्तर पर राज्य सरकार से करवाने की बातें कही.
इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व गन्ना मंत्री अशोक कुमार, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान, अतिपिछडा प्रकोष्ट के क्षेत्रीय प्रभारी प्रदीप साह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयराम दास, अमरेंद्र कुमार अमर, मिथिलेश सिंह, जिला प्रवक्ता नीरज शांडिल्य, संसद प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र झा,बीडीओ कुमुद रंजन पूर्व मुखिया टिंकू राय, गोपाल कुमार ,सीपीएम नेता शिवाकांत सिंह आदि मौजूद थे.