मतदाता कार्ड का किया गया वितरण
बेगूसराय : राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ, जिला परिषद अध्यक्ष रवींद्र चौधरी, डीडीसी कंचन कपूर, सदर एसडीओ विनय राय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम में मुख्य चुनाव […]
बेगूसराय : राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ, जिला परिषद अध्यक्ष रवींद्र चौधरी, डीडीसी कंचन कपूर, सदर एसडीओ विनय राय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयोग नसीम जेदी, टेनिस खिलाड़ी साइना नेहवाल और मुक्केबाज मैरी कॉम का संबोधन लोंगो के बीच सुनाया गया.
कार्यक्रम में मतदाताओं पर बनी पेंटिग प्रतियोगिता में विजेता को सम्मानित किया गया. जिसमें अजीत कुमार को प्रथम,अभिनीत कुमार को दूसरा और चंदा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डीडीसी कंचन कपूर ने कहा कि 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए संवाद कार्यक्रम को आयोजन किया गया है. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के लोहिया भवन में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों नये मतदाताओं को शपथ दिलाकर पहचान पत्र दी गयी.