15 कार्टन शराब के साथ एक धराया

कार्रवाई . फतेहा रेलवे पुल के नीचे एक बोलेरो गाड़ी से दस कार्टन शराब बरामद की खेत से पांच कार्टन शराब बरामद बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार कि रात गुप्त सूचना के आधार की गयी छापेमारी में एक बोलेरो में रखे पंद्रह कार्टन अंगरेजी शराब के साथ एक व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 11:42 PM

कार्रवाई . फतेहा रेलवे पुल के नीचे एक बोलेरो गाड़ी से दस कार्टन शराब बरामद की

खेत से पांच कार्टन शराब बरामद
बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार कि रात गुप्त सूचना के आधार की गयी छापेमारी में एक बोलेरो में रखे पंद्रह कार्टन अंगरेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब का कारोबारी आज रात शराब लेकर एक जगह से दूसरे जगह ले जा रहा है . संदेह पर बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकली तो फतेहा रेलवे पुल के नीचे एक बोलेरो गाड़ी में दस कार्टन शराब के साथ एक व्यक्ति फतेहा से राजापुर की तरफ जा रहा था. पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी भागने की कोशिश करने लगे.
जिसमें से तीन व्यक्ति सड़क किनारे गड्ढे में कूद कर भागने में सफल रहे. जबकि बोलेरो चला रहा व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्त में लिए गये व्यक्ति की निशानदेही पर चिरंजीवीपुर कोल्ड स्टोरेज के बगल में एक खेत में गड्ढा कर गाड़े गये पांच कार्टन शराब को भी पुलिस ने बरामद किया. अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त सभी आरोपितों को चिह्नित कर लिया गया है .उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने चिह्नित आरोपितों का नाम अभी गुप्त रखा है. गिरफ्तार किये गये आरोपित ने अपनी पहचान चिरंजीवीपुर निवासी राधेश्याम सिंह का पुत्र अनिल कुमार के रूप में बताया. बछवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त किये गये शराब में 180 एमएल, 375 एमएल एवं 750 एमएल के कुल 408 बोतल रॉयल स्टैग का है. छापेमारी में बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, एएसआइ शोभनाथ सिंह, वजीर खान समेत बछवाड़ा थाना पुलिस बल शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version