ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना प्राथमिकता: राजू

श्रीविनायक पियाजियो की तीसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनी बेगूसराय : श्रीविनायक पियाजियो (सुशीलनगर) का तीसरा वर्षगांठ उत्सवी माहौल में धूमधाम के साथ एजेंसी परिसर में मनाया गया. संचालक राजू कुमार ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर राजू कुमार ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 3:58 AM

श्रीविनायक पियाजियो की तीसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनी

बेगूसराय : श्रीविनायक पियाजियो (सुशीलनगर) का तीसरा वर्षगांठ उत्सवी माहौल में धूमधाम के साथ एजेंसी परिसर में मनाया गया. संचालक राजू कुमार ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर राजू कुमार ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने खुले में शौच से मुक्त समाज के निर्माण की ओर कदम बढ़ाते हुए सात लोगों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक शौचालय बनाने के लिए अनुदान राशि प्रदान की .
साथ ही सामाजिक कार्यों का निर्वहन करते हुए तीन लोगों की बेटियों की शादी में सहयोग राशि पांच-पांच हजार तथा आठ लोगों के घर बेटी जन्म लेने पर उनको प्रोत्साहित करते हुए 5-5 हजार का चेक दिये गये. खुले में शौच सभ्य समाज के लिए कलंक है. इस कलंक को मिटाने के लिए लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के बदलते युग में बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है. बिटिया भी बड़े-बड़े पदों पर पहुंच कर समाज, जिला व देश का नाम रोशन कर रही है. इस मौके पर सभी कर्मी व कई ग्राहक भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version