ट्रेन के एसी कोच में चाकू दिखाकर लाखों की लूट
बरौनी:बिहार में पूर्व-मध्य रेल के झाझा-किउल रेलखंड पर मंगलवार की रात में तीन-चार अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर 18605 रांची-जयनगर एक्सप्रेस के एसी कोच में लूटपाट कर हड़कंप मचा दिया. बरौनी जंकशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद आक्रोशित रेल यात्रियों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया. बाद में वरीय अधिकारियों के […]
बरौनी:बिहार में पूर्व-मध्य रेल के झाझा-किउल रेलखंड पर मंगलवार की रात में तीन-चार अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर 18605 रांची-जयनगर एक्सप्रेस के एसी कोच में लूटपाट कर हड़कंप मचा दिया. बरौनी जंकशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद आक्रोशित रेल यात्रियों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया. बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने बरौनी जंकशन पर आक्रोशित रेल यात्रियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
ट्रेन में घटना के दौरान जीआरपी की एस्कॉट टीम नजर नहीं आयी. शातिर लुटेरों ने ट्रेन के एसी कोच में चाकू के बल पर यात्रियों को डरा-धमका कर नकदी, मोबाइल, आभूषण, कीमती कपड़े सहित लाखो रुपये के सामान लूटकर रेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि रात में अज्ञात बदमाशों ने रांची-जयनगर एक्सप्रेस के ए-वन कोच में चाकू के बल पर यात्रियों के साथ लूटपाट की. झाझा से ट्रेन खुलने के बाद शातिर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है.
घटना के संबंध में किउल जीआरपी थाने में पीड़ित रेलयात्रियों ने फर्द बयान दर्ज कराया है. रेल पुलिस ने बताया कि पीड़ित रेलयात्रियों ने ट्रेन के कोच अटेंडेन्ट की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया है. लुटेरों ने ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे अभिषेक राय, नीलम राय, प्रतिमा कुमारी, भवनाथ झा, नवेंदु मिश्रा सहित कई रेलयात्रियों के साथ लूटपाट की . रेल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.