शराब से लदा ट्रक जब्त जांच में जुटी पुलिस

चालक और उपचालक गिरफ्तार बीहट : एसटीएफ और बरौनी थाने पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से ले जाये जा रहे विदेशी शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया. इस संबंध में देर शाम एसटीएफ की तथा बरौनी थाना की पुलिस ने संयुक्त कारर्वाई करते हुए जीरोमाइल और बरौनी थाना के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 3:33 AM

चालक और उपचालक गिरफ्तार

बीहट : एसटीएफ और बरौनी थाने पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से ले जाये जा रहे विदेशी शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया. इस संबंध में देर शाम एसटीएफ की तथा बरौनी थाना की पुलिस ने संयुक्त कारर्वाई करते हुए जीरोमाइल और बरौनी थाना के बीच एन एच 28 पर गुप्त सूचना के आधार ट्रक संख्या यूपी 17 सी 3486 में लदे शराब को जब्त कर लिया. वहीं गाड़ी चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया .सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार हरा मटर और शिमला मिर्च की बोरियों के बीच रखे विदेशी शराब के दर्जनों कार्टन को जब्त किया गया है. समाचार भेजे जाने तक ट्रक से शराब को अनलोड किया जा रहा था . इस संबंध में बरौनी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है .बरामद कार्टून की गिनती की जा रही है तभी पेटियों में रखे शराब के बोतलों की वास्तविक संख्या का पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version