नशाबंदी का संदेश दे रहा बछवाड़ा का पूजा पंडाल

बछवाड़ा : बछवाड़ा प्रखंड के आर्मी हेल्थ क्लब में नशाबंदी पर बनाये गये पूजा पंडाल हर किसी को अपने ओर खींच रहा है. युवाओं ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है. शराबबंदी के थीम पर माता सरस्वती के पंडाल का निर्माण किया गया है. आयोजनकर्ता भी मां सरस्वती के दर्शन को आने वाले हरेक लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 12:14 AM

बछवाड़ा : बछवाड़ा प्रखंड के आर्मी हेल्थ क्लब में नशाबंदी पर बनाये गये पूजा पंडाल हर किसी को अपने ओर खींच रहा है. युवाओं ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है. शराबबंदी के थीम पर माता सरस्वती के पंडाल का निर्माण किया गया है. आयोजनकर्ता भी मां सरस्वती के दर्शन को आने वाले हरेक लोगों से ‘नो अल्कोहल’ का संकल्प दिलवा रहे हैं.

आयोजन समिति के सदस्य मो. शाहिद आलम कहते हैं कि नशाबंदी जैसे सामाजिक कुरीतियों के विनाश की कामना के साथ इस सरस्वती पंडाल की एक और खासियत है, इस पूजा का आयोजन स्थानीय हिंदू और मुसलिम समुदाय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक साथ मिलकर किया गया है. ताकि सामाजिक कुरीतियों के विनाश के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द भी कायम रहे. आयोजन समिति के हरेक सदस्य इस कदर उत्साहित हैं कि उन्होंने आगे भी रणनीति बनानी शुरू कर दी कि किस तरह से समाज को अधिकाधिक मानव हित में संदेश दिया जाए. आयोजन समिति में मुख्य रूप से सिकंदर कुमार, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार एवं प्रखंड क्षेत्र के अन्य कई छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version