11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत कथा को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा

बेगूसराय : श्रीमद् भागवत कथा का आध्यात्मिक रहस्य कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भाई-बहनों ने शोभायात्रा निकाली. चैतन्य झांकी, कलश यात्रा और भजनों के बीच पीछे राधे- कृष्ण की चैतन्य झांकी के साथ-साथ चल रहे साधकों ने शांति और सद्भावना का संदेश दिया. ब्रह्माकुमारी, प्रभु पसंद भवन स्थित संस्था की […]

बेगूसराय : श्रीमद् भागवत कथा का आध्यात्मिक रहस्य कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भाई-बहनों ने शोभायात्रा निकाली. चैतन्य झांकी, कलश यात्रा और भजनों के बीच पीछे राधे- कृष्ण की चैतन्य झांकी के साथ-साथ चल रहे साधकों ने शांति और सद्भावना का संदेश दिया. ब्रह्माकुमारी, प्रभु पसंद भवन स्थित संस्था की शाखा से शोभायात्रा का निकाला गया. नगर विधायक अमिता भूषण, बीके कंचन बहन, संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार ने श्रीमदभागवत कथा के कार्यक्रम का आगाज किया. भाई-बहनों को शिव ध्वज देकर कार्यक्रम का शुभकामनाएं दी.

शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए बजरंग चौक से मेन मार्केट, काली स्थान, रतनपुर होते संत जोसेफ पब्लिक स्कूल पर आकर समाप्त हुई. यात्रा में ब्रह्माकुमारी रीता बहन (प्रभारी लखीसराय), मनीषा बहन प्रभारी मुंगेर, माउंट आबू से पधारे दैवी भ्राता बीके सूर्यमणि, राकेश, विजय आदि शामिल हुए. भागवत कथा के अाध्यात्मिक रहस्य को जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया. संत जोसेफ के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बीके कंचन बहन ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के रहस्यों को उन्नति का समुचित मार्ग प्रदान करना ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है. इन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत का रसपान करने के साथ अाध्यात्मिक रहस्य को समझ कर अपने जीवन में उतारना होगा. हमें श्रीकृष्ण के चरित्रों को समझना अपने जीवन की विकृति और बुराईयों से मुक्त करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें