बेटे के हाथ से चली गोली, मां घायल
बलिया : दनौली गांव में गुरुवार की सुबह देवर-भाभी के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने गयी महिला गोली लगने से घायल हो गयी. बताया जाता है कि दनौली निवासी नाथो यादव के बड़े पुत्र किशोर यादव एवं छोटा पुत्र रूस्तम के बीच कुछ बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. किशोर यादव […]
बलिया : दनौली गांव में गुरुवार की सुबह देवर-भाभी के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने गयी महिला गोली लगने से घायल हो गयी. बताया जाता है कि दनौली निवासी नाथो यादव के बड़े पुत्र किशोर यादव एवं छोटा पुत्र रूस्तम के बीच कुछ बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. किशोर यादव की पत्नी श्वेता देवी एवं रूस्तम के बीच झगड़ा तूल पकड़ने. देवर-भाभी के बीच बढ़ रहे झगड़े को देख मां मीना देवी बीच-बचाव करने पहुंची . तभी बड़ा बेटा किशोर ने आवेश में आकर गोली चला दी.
गोली मीना देवी के दांये हाथ में लग गयी और वह घायल होकर गिर गयी. इससे माहौल अफरा- तफरी में बदल गया. आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने घायल महिला को बलिया पीएचसी लाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. घायल महिला के बयान पर बड़े पुत्र किशोर यादव एवं उनकी पत्नी श्वेता देवी को नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.