सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत
नीमाचांदपुरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेगूसराय-रोसड़ा एचएच-55 पथ पर माधुरी ढाला के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेट में आने से लगभग आठ वर्षीय छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत छात्र की पहचान सदर प्रखंड के खम्हार निवासी नंदन साह के पुत्र शिव कुमार के रूप में की गयी. […]
नीमाचांदपुरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेगूसराय-रोसड़ा एचएच-55 पथ पर माधुरी ढाला के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेट में आने से लगभग आठ वर्षीय छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत छात्र की पहचान सदर प्रखंड के खम्हार निवासी नंदन साह के पुत्र शिव कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार शिव कुमार नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, माधुरी ढाला से पढ़ाई कर वापस घर जा रहा था. बेगूसराय से मंझौल की ओर से जा रही एक मोटरसाइकिल ने उक्त छात्र को रौंदते हुए भाग निकला.
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी. लोगों में आक्रोश फूट पड़ा और शव के साथ एसएच-55 को जाम कर विरोध किया. आक्रोशित लोगों ने मृत छात्र के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से एसएच-55 के दोनों तरफ दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियों की कतारें लग गयी, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस जाम स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों से वार्ता कर उन्हें शांत कराया.
इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृत छात्र के परिजनों में कोहराम मचा गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मुन्ना ने मृत छात्र के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की.