चोरी-चुपके गुलाब देकर एक-दूसरे को किया विश
Advertisement
पार्कों व रेस्टोरेंटों में गूंजा हैप्पी रोज डे
चोरी-चुपके गुलाब देकर एक-दूसरे को किया विश बाजार में उतारे गये हैं तरह-तरह के गिफ्ट नीमाचांदपुरा : हैपी रोज-डे पर युवाओं ने अपने दोस्तों को गुलाब भेंट कर रोज-डे सेलिब्रेशन किया. युवकों ने अपनी गर्लफ्रेंड व युवतियों ने अपने ब्वायफ्रेंड को चोरी-चोरी गुलाब भेंट कर सेलिब्रेशन किया है. मैसेज भेज कर बयां किया हाल-ए-दिल :वहीं […]
बाजार में उतारे गये हैं तरह-तरह के गिफ्ट
नीमाचांदपुरा : हैपी रोज-डे पर युवाओं ने अपने दोस्तों को गुलाब भेंट कर रोज-डे सेलिब्रेशन किया. युवकों ने अपनी गर्लफ्रेंड व युवतियों ने अपने ब्वायफ्रेंड को चोरी-चोरी गुलाब भेंट कर सेलिब्रेशन किया है.
मैसेज भेज कर बयां किया हाल-ए-दिल :वहीं कुछ लोग घर से नहीं निकल पाने की मजबूरी में मोबाइल से मैसेज भेज कर हाल-ए-दिल का इजहार किया है. रोज डे को लेकर शहर के युवाओं में खास उत्साह देखा गया. इंस्टीट्यूट, हॉस्टल व लॉज में इसे सेलिब्रेट करने के लिए ज्यादा क्रेज देखा गया. युवाओं ने लाल गुलाब के अलावा गुलाबी सफेद पीले गुलाब भी एक-दूसरे को भेंट की. वहीं दूर रहनेवाले दोस्तों को इंटरनेट एवं फोन पर मेसेज के जरिये विश किया गया.
10 से 50 रुपये तक हुई गुलाब की बिक्री :रोज डे पर फूल विक्रेताओं ने 10 से 50 रुपये तक गुलाब के एक फूल की बिक्री की. सबसे ज्यादा लाल गुलाब की बिक्री ही देखी गयी. लोकल गुलाब 10 से 20 रुपये, वहीं डच गुलाब 15 से 40 रुपये की दर पर बिके.
पहले से हुई बुके की बुकिंग : फूल विक्रेता आशीष ने बताया कि रोज डे को लेकर युवाओं ने पहले से बुकिंग भी की थी. इस अवसर पर 30 बुकिंग पहले से हो चुकी थी.
फूल विक्रेताओं ने बताया कि इस वर्ष रोज डे के दिन पहले की तुलना में अच्छा रिस्पांस मिला है. बुके 200 लेकर 300 रुपये की दर पर बिके.
प्रपोज डे आज गिफ्ट की खरीदारी
वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन युवा प्रपोज डे के रूप में मनाते हैं. अपने दोस्तों को अपने दिल की बात कहने का स्पेशल डे मानते हैं. यह दिन अपने प्यार का इजहार करने का होता है. इसके लिए बाजार में थीम गिफ्ट भी तैयार है. इस वर्ष वेलेंटाइन वीक के हर दिन के लिए खास थीम गिफ्ट पेश किये गये हैं. कोटेशन गिफ्ट आइटम के जरिये फिलिंग्स बताने के कई गिफ्ट कलेक्शन बाजार में देखे जा सकते हैं. हर्ट शेप, रेड रोज, टेडी चॉकलेट के गिफ्ट आइटम 20 से 1200 रुपये की दर पर मिल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement