महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, आरोपित धराया
बलिया : भगतपुर गांव में शनिवार की शाम एक महिला को उसके जेठ, जेठानी एवं उसके पुत्र द्वारा जला कर मार देने का प्रयास किया गया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भरती कराया गया है. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्र ने की. थानाध्यक्ष ने बताया […]
बलिया : भगतपुर गांव में शनिवार की शाम एक महिला को उसके जेठ, जेठानी एवं उसके पुत्र द्वारा जला कर मार देने का प्रयास किया गया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भरती कराया गया है. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्र ने की. थानाध्यक्ष ने बताया कि भगतपुर निवासी जोगेंद्र सिंह की पत्नी रूबी देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला के जेठ रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
वहीं शेष आरोपित फरार बताये जा रहे हैं,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़िता ने सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि आपसी विवाद के तहत जेठ रविन्द्र सिंह, उनकी पत्नी शीला देवी एवं पुत्र पवन कुमार ने मेरे साथ मारपीट की. चिल्लाने पर वे सभी लोग मिल कर जबरन मेरे शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क दिया और आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की.