राष्ट्रीय स्तर का होगा गांधी स्टेडियम : मंत्री

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय शहर का इकलौता गांधी स्टेडियम राष्ट्रीय स्तर का होगा. इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 31 स्थित पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल के आवास पर आयोजित समारोह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 11:56 PM

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय शहर का इकलौता गांधी स्टेडियम राष्ट्रीय स्तर का होगा. इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 31 स्थित पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल के आवास पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. मंत्री ने कहा कि बेगूसराय शहर का जिस तरह से तेजी से विकास हो रहा है. उसमें मास्टर प्लान बहुत ही जरूरी है.

उन्होंने मास्टर प्लान के लिए मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त एवं महापौर को योजना बनाने का निर्देश दिया.मंत्री ने कहा कि काम कोई बड़ा नहीं होता है. काम करने के लिए विजन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी विजन के तहत काम कर रहे हैं. मौके पर उन्होंने वार्ड में कंबल वितरण कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया. अध्यक्षता करते हुए महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने मंत्री से शहर में गांधी स्टेडियम का आधुनिकीकरण करने एवं शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्किंग जोन बनाने की मांग की. संचालन एसबीएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ शालीग्राम सिंह ने किया.

इस मौके पर मंत्री ने मेयर राहत कोष से जिले की प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी खुशबु को 60 हजार रुपये का चेक दिया. ज्ञात हो कि उक्त खिलाड़ी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुबई जायेगी. इस मौके पर जवाहरलाल भारद्वाज, राजीव कुमार श्रीवास्तव, निगम पार्षद रामविलास सिंह, गाौतम राम, सुनीता पायल,रिंकी देवी समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version