बछवाड़ा : प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को गोधना पंचायत के ग्रामीणों ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में धांधली,भ्रष्टाचार,मनमानी तथा गरीबों को उपेक्षित एवं वंचित करने के विरोध में पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधियों समेत पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नेतृत्व समाजसेवी सुनील कुंवर कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गोधना पंचायत में एक वर्ष पूर्व स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन किसी को प्रोत्साहन राशि आज तक नहीं मिली.
जिस करण पूरे पंचायत में शौचालय निर्माण बंद है. कबीर अंत्येष्टि योजना के लंबित लाभुकों को फंड भुगतान करने की मांग की. गोधना पंचायत के मुखिया सुमंत कुमार ने कहा कि पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारियों की उपस्थिति पंचायत कार्यालय में ससमय सुनिश्चित करने का आदेश होने के बावजूद कोई उपस्थित नहीं होते हैं. इसके लिए उपस्थिति विवरणी पर मुखिया का हस्ताक्षर अनिवार्य किया जाये. धरना को हीरालाल महतो,अवधेश कुमार, चंदन कुमार,किशुनदेव चौधरी आदि ने संबोधित किया.