बच्चे के स्कूल बैग से निकला विषैला सांप, कक्षा में मची भगदड़

गढ़हारा : बिहार में बेगूसराय के गढ़हारा में एक बच्चे के स्कूल बैग से विषैला सांप निकलने से बच्चों के बीच भगदड़ मचने का मामला सामने आया है. यह घटना चर्चा का विषय बनी है. उर्दू प्राथमिक विद्यालय गढ़हारा में कार्यरत शिक्षिका अफसरी खातून को जब उनके पुत्र के स्कूल बैग से सांप निकलने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 6:25 AM

गढ़हारा : बिहार में बेगूसराय के गढ़हारा में एक बच्चे के स्कूल बैग से विषैला सांप निकलने से बच्चों के बीच भगदड़ मचने का मामला सामने आया है. यह घटना चर्चा का विषय बनी है. उर्दू प्राथमिक विद्यालय गढ़हारा में कार्यरत शिक्षिका अफसरी खातून को जब उनके पुत्र के स्कूल बैग से सांप निकलने की सूचना आयी, तो स्कूल में ही वह रोने लगी. लोगों ने उसे शांत किया.

बताया जाता है कि भगवानपुर के क्षत्रीय टोला निवासी मो इस्माइल का चार वर्षीय पुत्र मो मीरफ्तखार तेयाय स्थित एक निजी स्कूल में एलकेजी में पढ़ता है. सुबह में माता-पिता ने आनन-फानन में उसे स्कूल भेजा. किसी को पता नहीं था कि उस बच्चे के स्कूल बैग में विषैला करैत सांप बैठा है. वर्ग कक्ष में जब वह बैग खोल कर किताब निकालने लगा, तो फुफकार की आवाज सुनायी दी, जिसके बाद बच्चे डर गये.

बाद में बैग से सांप निकलते ही बच्चों के बीच कोलाहल मच गया.शिक्षकों के प्रयास से एक बड़ा हादसा टल गया. लोगों में चर्चा है कि यदि सुबह बच्चे को स्कूल भेजने व तैयार करने के दौरान बैग की जांच की गयी होती, तो ऐसी नौबत नहीं आती.

Next Article

Exit mobile version