अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी

अधिवक्ता के बीच आक्रोश गहराया बेगूसराय(कोर्ट) : जिला वकील संघ के जाने-माने अधिवक्ता ललन कुमार को अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी है. ज्ञात हो कि अपराधी एक मुकदमे में समझौता करवाने के लिए अधिवक्ता ललन कुमार एवं उनके जूनियर अधिवक्ता को भी जान मारने की धमकी दी जा रही है. विदित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 5:00 AM

अधिवक्ता के बीच आक्रोश गहराया

बेगूसराय(कोर्ट) : जिला वकील संघ के जाने-माने अधिवक्ता ललन कुमार को अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी है. ज्ञात हो कि अपराधी एक मुकदमे में समझौता करवाने के लिए अधिवक्ता ललन कुमार एवं उनके जूनियर अधिवक्ता को भी जान मारने की धमकी दी जा रही है. विदित हो कि मुुफस्सिल थाना में ललन कुमार अधिवक्ता सूचक की ओर से काम कर रहे हैं .जिसमें इनको अपराधियों द्वारा दबाव दिया जा रहा है कि वह सूचक को कह कर इस मुकदमे में समझौता करायें.
ज्ञात हो कि यह मुकदमा एक किलो सोना गबन से संबंधित है. जिसमें दो थाना अध्यक्ष ललित कुमार एवं रंजीत रंजन आरोपित हैं.
इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है. अधिवक्ता ललन कुमार ने अपने साथ हो रहे इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक, जिला पदाधिकारी बेगूसराय, मानवाधिकार आयोग पटना,बिहार के मुख्यमंत्री ,अध्यक्ष पीयूसीएल एवं अध्यक्ष बार काउंसिल पटना ,अध्यक्ष इंडियन बार कौंसिल दिल्ली,विरोधी दल के नेता सुशील मोदी,सचिव जिला अधिवक्ता संघ ,सचिव जिला वकील संघ, महाधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय एवं नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष वशिष्ट अंबष्ट ,प्रगतिशील युवा अधिवक्ता संघ के सचिव अधिवक्ता प्रमोद कुमार सहित अन्य लोगों को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी.
अधिकार समिति के अध्यक्ष वशिष्ट कुमार अंबष्ट ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों पर समुचित कार्रवाई नहीं की गयी तो वह आंदोलन के लिए सड़क पर उतर जायेंगे.
मामले में उन्होंने कहा कि अधिवक्ता किसी का भी मुकदमा लेने के लिए स्वतंत्र हैं और बिना पक्ष कार की सहमति के समझौता अधिवक्ता द्वारा करना संभव नहीं है.
दोषियों पर कार्रवाई
इस संबंध में फोन पर मुझे भी जानकारी दी गयी है. पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. अगर इसमें कोई दोषी पाये जायेंगे तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
रंजीत कुमार मिश्र,एसपी,बेगूसराय

Next Article

Exit mobile version