दूसरी बार शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में हुआ हंगामा

विवि की मांग को ले छात्र संगठनों के द्वारा चलाया जा रहा है आंदोलन विरोध का करना पड़ा सामना बेगूसराय : जब-जब शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का बेगूसराय आगमन होता है. तब-तब उनके कार्यक्रम में छात्र संगठनों के द्वारा हंगामा मचाया जाता है. आखिर ऐसा क्यों होता है.इस बात पर गहन चिंतन करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 12:46 AM

विवि की मांग को ले छात्र संगठनों के द्वारा चलाया जा रहा है आंदोलन

विरोध का करना पड़ा सामना
बेगूसराय : जब-जब शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का बेगूसराय आगमन होता है. तब-तब उनके कार्यक्रम में छात्र संगठनों के द्वारा हंगामा मचाया जाता है. आखिर ऐसा क्यों होता है.इस बात पर गहन चिंतन करने की जरूरत है. लगातार दूसरी बार बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री का बेगूसराय आगमन हुआ और उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. इस बात की चर्चा जोरों पर होती रही. पिछले दिनों जीडी कॉलेज में विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खोलने के लिए जब शिक्षा मंत्री जीडी कॉलेज पहुंचे थे तो उस समय भी छात्र संगठनों ने जम कर विरोध किया था. इस दौरान भी छात्र गुटों के बीच हो-हंगामा व मारपीट की घटना हुई थी.
घंटों मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ था. पुन- जब दूसरी बार गुरुवार को जनवेदना कार्यक्रम के तहत शिक्षा मंत्री बेगूसराय पहुंचे तो छात्र संगठनों के द्वारा पुतला दहन, विरोध मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भी घंटों रणक्षेत्र में शहर तबदील रहा. पुलिस के सामने ही छात्र संगठन के लोग लाठी भांजते रहे. मामला जब गंभीर हुआ तो एसपी रंजीत कुमार मिश्र को कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर खुद कमान संभालनी पड़ी.
बेगूसराय में विश्वविद्यालय की मांग को चलाया जा रहा है आंदोलन :बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना हो इसके लिए विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा जोरदार आंदोलन चलाया जा रहा है. भारतीय जनता युवा मोरचा,एआइएसएफ, विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय की मांग की अनदेखी बिहार सरकार व शिक्षा मंत्री के द्वारा किया जा रहा है. वर्षो से यह मांग लंबित है. बेगूसराय के हजारों छात्रों को आज की तिथि में विश्वविद्यालय नहीं रहने को लेकर दूसरे जिलों में जाकर टपला खाना पड़ रहा है. सरकार व विभाग के मंत्री इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
इधर इस मांग पर शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का कहना है कि यह सरकार स्तर पर निर्णय होता है. बेगूसराय में भी विश्वविद्यालय बने इसके लिए पहल की जा रही है. आने वाले समय में जब विश्वविद्यालय बनने की बात सामने आयेगी तो बेगूसराय को प्रथम प्राथमिकता में रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version