प्रदर्शन. जन अधिकार पार्टी ने दिया धरना

किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का सरकार पर लगाया आरोप... बेगूसराय : जन अधिकार पार्टी की जिला इकाई ने समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बेनामी संपत्ति की निष्पक्ष जांच हो,बीएसएससी पेपर लिक मामले में सीबीआइ से जांच हो जैसे विभिन्न मांगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:36 AM

किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का सरकार पर लगाया आरोप

बेगूसराय : जन अधिकार पार्टी की जिला इकाई ने समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बेनामी संपत्ति की निष्पक्ष जांच हो,बीएसएससी पेपर लिक मामले में सीबीआइ से जांच हो जैसे विभिन्न मांगों को लेकर धरना का आयोजन किया .धरना की अध्यक्षता कर रहे जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि सरकार किसी भी बिंदु पर कामयाब नहीं है. बिहार सरकार लोगों को ठग रही है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ सूबे में खिलवाड़ किया जा रहा है.धरना को संबोधित कर रहे पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार के रीजन में सिर्फ कागज पर ही काम किया जा रहा है.
धरातल पर कोई कार्य दिखाई नहीं दे रहा है. युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि बीएसएससी घोटाला व्यापमं घोटाला से भी बड़ा है.राज्य सरकार एसआइटी बैठा कर मामले की लीपापोती कर रही है. उन्होंने कहा कि आखिर इस मामले में एक भी विधायक एवं मंत्री गिरफ्तार क्यों नहीं हुए है.जनअधिकार पार्टी राज्य सरकार से सीबीआइ जांच की मांग करती है.अगर जल्द ही इस गंभीर मसले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जनअधिकार पार्टी सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी.सभा को संबोधित करते हुए युवा मोरचा प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि किसान देश के ह्रदय हैं.क्योंकि किसान मेहनत करते हैं तभी हमलोग खाते है.लेकिन किसानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.धरना में संयोजक ओमप्रकाश साहू,दशरथ साह, रंजीत यादव, सीताराम कुमार,विरजू कुमार,प्रदीप कुमार, प्रेमलाल यादव,रामविनोद यादव,राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
किसानों की हकमारी बरदाश्त नहीं :बेगूसराय. बिहार में किसान बेहाल हैं. उसे कोई देखना वाला नहीं है. धान खरीदारी किसी प्रखंडों में नहीं हो रही है. धान खरीदारी की घोषणा महज छलावा है.
उक्त बातें बेगूसराय लोजपा जिला कार्यालय में जिला किसान प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर राय ने कही. उन्होंने कहा कि किसानों की हकमारी बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. वहीं पार्टी के संसदीय बोर्ड के राज्य अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार किसान विरोधी है.
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, पूर्व विधायक रामविनोद पासवान, आजाद सहनी, मो असलम, अनिल पासवान आदि उपस्थित थे.