बछवाड़ा : बिहार के किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. सरकार के द्वारा धान खरीद की घोषणा तो की गयी लेकिन प्रखंड क्षेत्र में किसी भी क्रय केंद्र पर धान खरीद नहीं हो रहा. प्रखंड क्षेत्र के किसान रामानंद साह, राजेश कुशवाहा,महेश्वर सिंह,वीरबहादुर राय,विजय शंकर दास,हरिनारायण सिंह समेत दर्जनों किसानों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं
अंचलाधिकारी को दिये आवेदन में कहा कि प्रखंड क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज द्वारा बीस रुपये प्रति क्विंटल अधिक लिया जा रहा है. किसानों के अनुसार पिछले वर्ष यही किराया दो सौ बीस रुपये क्विंटल था पर इस वर्ष दो सौ चालीस रुपये की मांग की जा रही है. कोल्ड स्टोरेज के मालिक मनमानी कर रहे हैं जो किसान कभी बरदाश्त नहीं करेगा. वहीं आवेदन के माध्यम से किसानों ने अधिभार शुल्क कम करवाने की मांग की. इन्होंने कहा कि अगर किराया कम नहीं किया गया तो प्रखंड क्षेत्र के किसान आंदोलन करेंगे.