एक सप्ताह पूर्व बिहार टैंकर एसोसिएशन के ट्रांसपोर्टरों ने िकया था धरना-प्रदर्शन

बीहट : बिहार टैंकर एसोसिएशन की बैठक रतन सिंह के तिलरथ आवास पर हुई.बैठक में वर्ष 2017-22 के निविदा में कंसोडियम सिस्टम पर आपत्ति जताते हुए उसे तत्काल प्रभाव से हटाने एवं आइओसीएल प्रबंधन के अड़ियल रवैये पर रोष प्रकट किया गया.उपस्थित सभी पदाधिकारी और ट्रांसपोर्टरों ने कंसोडियम सिस्टम को काला कानून बताते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 12:54 AM

बीहट : बिहार टैंकर एसोसिएशन की बैठक रतन सिंह के तिलरथ आवास पर हुई.बैठक में वर्ष 2017-22 के निविदा में कंसोडियम सिस्टम पर आपत्ति जताते हुए उसे तत्काल प्रभाव से हटाने एवं आइओसीएल प्रबंधन के अड़ियल रवैये पर रोष प्रकट किया गया.उपस्थित सभी पदाधिकारी और ट्रांसपोर्टरों ने कंसोडियम सिस्टम को काला कानून बताते हुए कहा कि यह ट्रांसपोर्टरों के हित में नहीं है.

बिहार टैंकर एसोसिएशन के महासचिव मो.सालिम खां ने कहा हमलोग विस्थापित ट्रांसपोर्टर हैं. हमारी जमीन पर यह तेलशोधक कारखाना स्थापित है. लेकिन आइओसीएल प्रबंधन मनमानीपूर्ण टेंडर नियमावली के तहत हमें बाहर का रास्ता दिखा रही है. बैठक में प्रबंधन के काला कानून के खिलाफ 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया. हड़ताल के दौरान टर्मिनल से
पेट्रोल,डीजल,केरोसिन ऑयल की लोडिंग बंद रहेगी. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व बिहार टैंकर एसोसिएशन के ट्रांसपोर्टरों ने कंसोडियम प्रथा को हटाने की मांग को लेकर दो दिनों तक धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन तथा लोडिंग का बहष्कािर करते हुए अपना विरोध प्रकट किया था.उसके बाद सदर डीएसपी
राजेश कुमार की उपस्थिति में आइओसीएल प्रबंधन और बिहार
टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता के दौरान सात दिनों के भीतर टेंडर की नियमावली में संशोधन पर
आम सहमति बनी थी. मगर आइओसीएल के सीआरसी राजेश्वर प्रसाद के अडि़यल रवैये के कारण एकबार फिर ट्रांसपोर्टर और प्रबंधन आमने-सामने हो गये हैं. ज्ञात हो कि आइओसीएल के टर्मिनल से रोजाना 800 से लेकर 1000 टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थों की लोडिंग होती है.
बैठक में बिहार टैंकर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, संजय सिंह, उमेश सिंह, राज़ीउल्लाह खान, तुन तुन खान, तारीक खान उर्फ मासूम, लल्ला खान, मोनू खान, सरफराज़ खान सहित अन्य मौजूद थे.
बेनतीजा रही बैठक
बुधवार को बिहार टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं आइओसीएल पदाधिकारियों के बीच देर तक चली समझौता वार्ता बेनतीजा समाप्त हो गयी . ट्रांसपोर्टरों ने 27 फरवरी की सुबह से अनिश्चिकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए संघ के महासचिव सह मोसादपुर मुखिया मो सालिम खां ने कहा जब तक डीलरों को मालामाल और ट्रांसपोर्टरों को कंगाल बनाने वाला काला कानून कंसोडियम सिस्टम को वापस नहीं लिया जायेगा,तब तक हड़ताल जारी रहेगा.वार्ता के दौरान बीएसओ डीजीएम एस ए खां,बरौनी आइओसीएल के सीआरसी राजेश्वर प्रसाद,आरसी शहनाज और बिहार टैंकर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह,पंकज सिंह, मासूम खां,सरफराज खां,उमेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version