profilePicture

ज्वेलरी दुकान में ठगी कर रहे तीन धराये

घटना. आरोिपतों को पकड़ कर पुिलस के हवाले िकया, पुलिस कर रही है पूछताछ बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से अंतरराज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक ठग भागने में सफल रहा. इससे लगभग दो घंटे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:27 AM
घटना. आरोिपतों को पकड़ कर पुिलस के हवाले िकया, पुलिस कर रही है पूछताछ
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से अंतरराज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक ठग भागने में सफल रहा. इससे लगभग दो घंटे तक मुंगेरीगंज में अफरा तफरी का माहौल रहा. मुंगेरीगंज स्थित प्रिंस ज्वेलर्स के संचालक उमेश सोनी ने बताया कि गुरुवार की सुबह में दुकान पर चार लोग सोना और मोती की खरीद-बिक्री करने आये थे. इसी खरीद-बिक्री के दौरान सभी लोगों ने उन्हें उलझा दिया. और दुकान में रखे कीमती मोती अपने साथ लाये नकली मोती से बदल लिया. दुकानदार को शक हुआ िक मैंने जो मोती दिखायी. यह बदल गया है.
तब ग्राहक बन कर आये लोग दुकान से भागने लगे. दुकान के संचालक ने हल्ला करने पर सभी को खदेड़ कर पकड़ा गया. मौजूद भीड़ ने ठगों की धुनाई कर दी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर टॉउन इंस्पेक्टर अली साबरी दल बल के साथ वहां पहुंचे और सभी ठगों को गिरफ्तार किया.
मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं ठग : इंस्पेक्टर अली साबरी ने बताया कि ठगगिरोह के सदस्यों की पहचान मध्यप्रदेश के सिगरौली जिले के आफताब अली, परवेज अली और साबीर अली के रूप में की गयी. उन्होंने बताया की सभी ठग घर-घर जाकर ज्वेलरी साफ करने के बहाने असली सोना रख कर नकली थमा देने का काम करते थे.
कई दुकानदारों को लगा चुके हैं चूना
टाउन इंस्पेक्टर ने बताया िक सभी गिरफ्तार चोरों का संबंध दूसरे जिले के ठग गिरोह से है. ये लोग जिले में रैकेट चला कर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. पूर्व में इन्हीं लोगों के द्वारा नवादा जिले में भी कई ज्वेलरी दुकानदारों से ठगी की गयी है. एवं दुकानदार के ही निशानदेही पर सभी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है.

Next Article

Exit mobile version