गांवों को स्मार्ट बनाने की जरूरत: अशोक

प्रदर्शन. किसानों ने समाहरणालय पर दिया धरना किसानों से एकजूट होने का किया आह्वान 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा बेगूसराय : 12 सूत्री मांगों को लेकर राज्य व्यापी आह्वान पर शनिवार को जिला समाहर्ता के समक्ष के जिले के किसानों व पैक्स अध्यक्षों ने धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 12:23 AM

प्रदर्शन. किसानों ने समाहरणालय पर दिया धरना

किसानों से एकजूट होने का किया आह्वान
12 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
बेगूसराय : 12 सूत्री मांगों को लेकर राज्य व्यापी आह्वान पर शनिवार को जिला समाहर्ता के समक्ष के जिले के किसानों व पैक्स अध्यक्षों ने धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाती है. किसानों के लिए केंद्र सरकार ने वर्तमान बजट में कुछ नहीं दिया है. देश में स्मार्ट सिटी और बुलेट ट्रेनों की बात हो रही है. जबकि जरूरत गांव को स्मार्ट गांव बनाने की है. बिहार सरकार सिर्फ नशाबंदी के नाम पर शोर मचा रही है. जबकि किसानों का धान, आलू, टमाटर खरीदने वाला कोई नहीं है.
इसलिए किसानों को एकजुट होकर संघर्ष तेज करना होगा. सभा की अध्यक्षता किसान सभा के जिलाध्यक्ष गणेश शंकर सिंह ने की. सभा को पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कार्तिक सिंह, गौरीशंकर राय, अशोक यादव, राजाराम यादव, नगर निगम के उप मेयर राजीव रंजन, जिला सचिव अरविंद कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. धरनार्थियों ने अपनी 12 सूत्री का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार को प्रेषित किया.

Next Article

Exit mobile version