ट्रेन से गिर कर महिला की मौत, पहचान नहीं
बेगूसराय : ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत शनिवार को देर रात में हो गयी.मृत महिला की पहचान नहीं होने के कारन उसके शव को जीआरपी में रखा गया है.घटना के संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दूबे ने बताया कि रविवार को अहले सुबह तीन बजे स्थानीय लोगों के द्वारा फोन पर सूचना […]
बेगूसराय : ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत शनिवार को देर रात में हो गयी.मृत महिला की पहचान नहीं होने के कारन उसके शव को जीआरपी में रखा गया है.घटना के संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दूबे ने बताया कि रविवार को अहले सुबह तीन बजे स्थानीय लोगों के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला का शव बाघी 48 नंबर गुमटी के पास पड़ा है.महिला के पास एक बोरा भी पड़ा है जिसमें कुछ पुराने कपड़े है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.उन्होंने बताया कि मृत महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.पहचान होने के बाद शव को उसके परिजन को सौंप दिया जायेगा.