नशाखुरानी गिरोह का एक आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित को भेजा गया है बेगूसराय जेल कई मामलों में संलिप्तता की बात स्वीकार की गढ़हारा : अंतरराज्यीय नशाखुरानी गिरोह के कई मामलों के वांछित फरार आरोपित को बरौनी जीआरपी ने गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कई मामलों के फरार वारंटी हसनपुर नावकोठी बेगूसराय निवासी मनोज चौधरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 12:48 AM

गिरफ्तार आरोपित को भेजा गया है बेगूसराय जेल

कई मामलों में संलिप्तता की बात स्वीकार की
गढ़हारा : अंतरराज्यीय नशाखुरानी गिरोह के कई मामलों के वांछित फरार आरोपित को बरौनी जीआरपी ने गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कई मामलों के फरार वारंटी हसनपुर नावकोठी बेगूसराय निवासी मनोज चौधरी के पुत्र विकास कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर बरौनी जीआरपी ने घर पर से ही धर दबोचा. पूछताछ के दौरान विकास कुमार ने कई मामलों में संलिप्तता की बात स्वीकार की. उसने बीते वर्ष ट्रेन में हुई घटना का खुलासा जीआरपी के समक्ष किया. बरौनी जीआरपी के समक्ष गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि गत वर्ष 26 अक्तूबर 2016 को गंगासागर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे रेलयात्री से दोस्ती कर चाय में जहरीले लिक्विड मिलाकर बेहोश होने के बाद उक्त यात्री से दो मोबाइल एवं सोने की चेन लेकर चलते बना था.
गिरफ्तार आरोपित के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. वह पीडि़त घटना के शिकार हुए रेलयात्री का ही निकला. जीआरपी थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कई मामलों का आरोपित है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में भी ट्रेन में सवार रेलयात्रियों के साथ घटना को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार आरोपित विकास कुमार को बेगूसराय जेल भेज दिया है. घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी सघन अभियान में जुटी हुई है. इस घटना का प्राथमिकी दर्ज पीडि़त रेलयात्री मिनहाज खान ने बरौनी जीआरपी में कराया था.

Next Article

Exit mobile version