अग्निकांड में चार घर हुए राख
नीमाचांदपुरा : थाना क्षेत्र की नीमा पंचायत के शेरपुर गांव में सोमवार की दोपहर आग लगने से चार परिवारों के घरों सहित रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस अग्निकांड में शेरपुर निवासी हीरा देवी, पंकज महतो, रंजीत साह सहित चार लोगों के घर […]
नीमाचांदपुरा : थाना क्षेत्र की नीमा पंचायत के शेरपुर गांव में सोमवार की दोपहर आग लगने से चार परिवारों के घरों सहित रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस अग्निकांड में शेरपुर निवासी हीरा देवी, पंकज महतो, रंजीत साह सहित चार लोगों के घर राख हो गये. मुखिया उषा देवी ने सीओ को सूचित करते हुए सभी परिवारों को मुआवजा व इंदिरा आवास का लाभ देने की मांग की है. इधर, सीओ निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी को स्थलीय जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद राहत कोष से सहायता दी जायेगी.